एक चीरे से हार्ट सर्जरी शुरू, Sms Hospital Jaipur में दिल के रोगियों के लिए बड़ी सुविधा
एजेन्सी/दिल के रोगियों के लिए खुशखबर, एक चीरे से हो जाएगी हार्ट सर्जरी, खतरा और खर्चा होगा कम…
एसएमएस हॉस्पिटल के कार्डियोवैस्कुलर एंड थोरेसिक (सीटी) सर्जरी विभाग में एक चीरे से हार्ट के ऑपरेशन की शुरूआत हो गई है। अभी तक यह ऑपरेशन मरीज के शरीर में तीन चीरे लगाकर किया जाता था। एक चीरे से न केवल मरीजों के शरीर पर निशान कम पड़ेंगे बल्कि ऑपरेशन के दौरान समय की
बचत भी होगी। ऑपरेशन की इस विधि से खर्च भी कम होगा।
छह सेमी चीरे से ऑपरेशन
अभी तक सिंगल हॉर्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट और हार्ट में छेद के इलाज के लिए कंधा, छाती और जंघे पर तीन (10-12 सेमी) चीरे लगते थे। इसमें जंघे से कैनुला डालकर दिल को हार्ट लंग मशीन पर रखने के साथ दो अन्य चीरे लगाकर हार्ट का आपॅरेशन किया जाता था। लेकिन अब मात्र 6-8 सेमी का एक चीरा छाती पर लगाकर सभी काम इसी चीरे से होता है।
समय व खतरा दोनों घटा
तीन चीरे वाले ऑपरेशन में करीब पांच घंटे जबकि एक चीरे से मात्र ढाई घंटे का समय लगता है। इससे मरीज को कम समय के लिए बेहोश करना पड़ता है। साथ ही मरीज में ब्लड लॉस भी कम होता है। दूसरी तरफ तीन चीरे वाले ऑपरेशन में जंघे के रास्ते कैनुला डालने पर लगभग 5-10 फीसदी मरीजों में यहां की नसें खराब होने की आशंका रहती है, जिसे लिम्ब स्कीमिया कहते हैं। लिम्ब स्कीमिया का इलाज अलग से करना पड़ता है। एक चीरे वाले ऑपरेशन में इसकी आशंका नहीं रहती। वहीं मरीज को हॉस्पिटल में पहले 8-10 दिनों तक रुकना पड़ता था अब ऑपरेशन के चार दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया जाता है।
खर्च हुआ आधा
निजी अस्पतालों में तीन चीरे से हार्ट के ऑपरेशन के लिए दो लाख रुपये और एक चीरे के लिए 2.50 लाख रुपये चार्ज किया जाता है जबकि एसएमएस हॉस्पिटल में एक चीरे का खर्च एक लाख रुपये से कम ही आता है। जल्द ही एसएमएस में एक चीरे से डबल वाल्व रिप्लेसमेंट ऑपरेशन भी शुरू होने वाला है।