एक तरफा प्यार में युवती की गला चिरकर हत्या
मुंबई, (एजेंसी)। मुंबई के वाकोला इलाके में स्थित मुंबई विश्वविधालय मार्ग पर रविवार शाम एक १८ साल की युवती की गला चिरकर हत्या करने से सनसनी फैल गई है। मृतक का नाम आयेशा शेख बताया गया है। वहीं हत्यारा युवक संभाजी मोरे को स्थानिय लोगों तथा ट्रैफिक पुुलिसकर्मी ने पकड़कर वाकोला पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि एक तरफा प्यार में मोरे ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आयेशा तथा मोरे एक ही परिसर में रहते हैं। मोरे को आयेशा से एक तरफा प्यार हो गया। लेकिन आयेशा मोरे के प्यार को को ठुकरा रही थी। रविवार शाम करीब साढ़े सात बजे मुंबई विश्वविधालय (कालीना) मार्ग पर मोरे ने आयेशा को रोककर पहले गाली गलौच की फिर उससे मोबाइल नंबर मांगा। आयेशा ने मोबाइल नंबर देने से मना कर दिया। जिसके बाद मोरे ने अपने साथ लाए चावूâ से आयेशा के गले पर ताबड़तोड़ वार कर वहां से भागने लगा। इस बीच शोर शराबा सुनक स्थानिय लोगों तथा ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने भाग रहे मोरे को धर दबोचा। उधर गंभीर रूप से घायल आयेशा को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।