व्यापार
एक दिन में बेच दिया 500 करोड़ का सोना
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/11/img_20161117101624.jpg)
भोपाल: नोटबंदी के बाद शहर के ज्वलर्स इन दिनों आयकर विभाग के निशाने पर हैं। इसके लिए रोजना सर्राफा व्यापारियों की जांच की जा रही है। भोपाल में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक ज्वेलर ने तो सालभर की बिक्री एक ही दिन में कर डाली।
नोटबंदी के बाद शहर में पुराने नोटों से बड़े पैमाने पर लग्जरी सामान खरीदा गया है। यह खरीदारी 9 और 10 नवंबर को हुई। यह बिक्री दिवाली के आसपास हुई बिक्री से कहीं अधिक थी। हालात यह बने हैं कि राजधानी में कई लग्जरी वस्तुओं का स्टॉक पूरी तरह खत्म हो गया।
![](http://liveindia.live/userfiles/TAXXX.jpg)
सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया है कि इसके जरिए लोगों ने करीब 500 करोड़ रुपए का कालाधन ठिकाने लगाया है।