![एक नए लुक में PM मोदी की फोटो हुई वायरल, 6 घंटे में मिले 10 लाख लाइक्स](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/12/modi_555_123018035548.jpg)
नए लुक में खींची गई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो इंस्टाग्राम पर वायरल हो गई है. पोस्ट किए जाने के छह घंटे के भीतर ही उनकी नई फोटो को 10 लाख लाइक्स मिल गए. फोटोज में मोदी चप्पल पहने हुए, हाथों में नोटबुक और फाइल लिए दिखे.
मोदी ने पोर्ट ब्लेयर में खींची गई फोटो का कैप्शन लिखा- ‘सुंदर पोर्ट ब्लेयर में एक सुबह. सूर्योदय का वक्त और पारंपरिक पोशाक. हमारे स्वतंत्रता संग्राम के साहसी नायकों के बारे में सोचते हुए, जिन्होंने स्वतंत्रता के लिए अपनी जान दे दी.’
आइए देखते हैं हाल में इंस्टाग्राम पर शेयर की गई मोदी की कुछ और फोटोज. बता दें कि इंस्टाग्राम पर पीएम मोदी को 16 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. उन्होंने 243 तस्वीरें अब तक इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
करीब 6 दिन पहले शेयर किए गए इस फोटो के साथ मोदी ने कैप्शन लिखा था- A sunny winter morning.
जबकि 8 नवंबर की इस फोटो में मोदी भागीरथी नदी के किनारे उत्तराखंड में दिखाई देते हैं. इस फोटो का कैप्शन था- On the banks of the pristine Bhagirathi #river, in Harsil, #Uttarakhand. #IncredibleIndia
जबकि 7 नवंबर को इस फोटो को शेयर करते हुए मोदी ने लिखा था- बाबा केदारनाथ के दर्शन का सौभाग्य पाकर अभिभूत हूं। जय बाबा केदारनाथ !