स्वास्थ्य

एक नहीं कई बीमारियों के लिए वरदान है काला नमक, फायदे इतने की यकीन नही करेंगे

खाते समय पति ने अचानक कहा, “आज रायता बहुत स्वादिष्ट है और छौंकी हुई हरी मिर्च के तो क्या कहने, कोई नया मसाला डाला है क्या?” हर महिला अपने पकाए खाने की कुछ इस तरह ही तारीफ सुनना पसंद करती हैं, लेकिन अगर खाने में स्वाद के साथ सेहत भी जुड़ जाए तो? स्वाद के साथ सेहत का यह खजाना आपको सिर्फ चुटकी भर काले नमक से मिल सकता है। 
यह भारतीय उपमहाद्वीप में निर्मित और भोजन में बड़े पैमाने पर प्रयोग किया जाने वाला खाद्य नमक है। काले नमक का प्रयोग चाट, चटनी, रायता और कई अन्य भारतीय व्यंजनों में किया जाता है। भारतीय चाट मसाला, अपनी खुशबू और स्वाद के लिए काले नमक पर ही निर्भर करता है।

Related Articles

Back to top button