एक फिर दिख सकते हैं ‘3 इडियट्स’
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/CZo07JDWcAE0_09-1453979917-1.jpg)
दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ आमिर खान की फिल्म ‘3 इडियट्स’ तो आपको याद होगी ही.. जी हां, बता दें फिल्म का सीक्वल भी जल्द ही तैयार होने वाला है। ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि फिल्म के एक्टर आमिर खान ने खुद ही यह बात कही है, वह भी सबके सामने।
हाल ही में फिल्म रंग दे बसंती के 10 साल पूरे होने की खुशी में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था, जहां आमिर खान भी मौजूद थे। वहां आमिर से 3 इडियट्स को लेकर कई सवाल पूछे गए। आखिरकार आमिर ने कहा कि राजू हिरानी के पास एक कहानी है, जिसमें वे मुझे, माधवन और शरमन जोशी को देखना चाहते हैं।
लेकिन फिलहाल फिल्म की कहानी पर ही काम चल रहा है। आश्चर्य की बात है कि हाल ही में राजू हिरानी ने भी बयान दिया था कि उन्हें और अभिजात जोशी को 3 इडियट्स के सीक्वल का आडिया मिल चुका है। और जल्द ही वे इस फिल्म पर काम शूरु करेंगे।
आर माधवन और शरमन जोशी के साथ 2009 में आई 3 इडियटस’ में आमिर ने इंजीनियरिंग के छात्र की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी और पिछले कुछ समय से इसका सीक्वल बनाए जाने की संभावना को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं।