व्यापार

एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ीं

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत का सिलसिला लगातार जारी था पर आज इस पर ब्रेक लग गई। आज दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 38 पैसे और डीजल के दाम में 29 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई। दिल्ली में जहां कल पेट्रोल 68.50 रुपए प्रति लीटर था जबकि डीजल का दाम भी 62.24 रुपए प्रति लीटर थे। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमत में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी की गई है। यहां पेट्रोल 40 पैसे बढ़कर 71.47 रुपए प्रति लीटर और डीजल 31 पैसे बढ़कर 66.01 रुपए प्रति लीटर हो गया है। कोलकाता में पेट्रोल 37 पैसे बढ़कर 71.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल 29 पैसे बढ़कर 64.30 रुपए प्रति लीटर हो गया है। देश की आर्थिक राजधानी के रूप में मशहूर मुंबई में पेट्रोल 37 पैसे बढ़कर 74.53 रुपए प्रति लीटर और डीजल 31 पैसे बढ़कर 65.43 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया है। वहीं, डीजल की बात करें तो दिल्ली में डीजल 62.53 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ीं मुंबई में इसकी कीमत 65.43 रुपए, कोलकाता में 64.30 रुपए, और चेन्नई में 66.01 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल भी लगातार तेजी पकड़ रहा है। गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल 60 डॉलर प्रति बैरल के स्तर को पार करते हुए 60.93 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार करता दिखा। डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 50 डॉलर के स्तर को पार करते हुए 51.85 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहे था। हालांकि, सुबह के सत्र में दोनों लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

Related Articles

Back to top button