अन्तर्राष्ट्रीयब्रेकिंग

एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को जमकर लगाईं फटकार

पाकिस्तान ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापते हुए इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की कोशिश की है। इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) की बैठक में कश्मीर मसला उठाने पर भारत ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है। भारत ने कहा कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है। पाकिस्तान का ओआईसी की बैठक में इस पर चर्चा करना अनुचित है।एक बार फिर भारत ने पाकिस्तान को जमकर लगाईं फटकार

पाकिस्तान ने न्यूयार्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा से इतर बुधवार को ओआईसी संपर्क समूह की बैठक में कश्मीर का मुद्दा उठाया था। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, ‘हम कई बार कह चुके हैं कि कश्मीर हमारा आंतरिक मामला है।

अफसोस, आईओसी में एक बार फिर कश्मीर मुद्दे को उठाया गया। हम बैठक में रखे गए संदर्भों को खारिज करते हैं, क्योंकि यह हमारा बेहद आंतरिक मामला है। हम पहले भी आईओसी को यह साफ कर चुके हैं कि भारत के आंतरिक मामलों में वह हस्तक्षेप न करें। भारत अपने आंतरिक मामलों का इस तरह जिक्र करने को स्वीकार नहीं करता है।’

पाकिस्तान का झूठ हो चुका है बेनकाब 
संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर द्विपक्षीय बैठकों में पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी की ओर से कश्मीर मुद्दा उठाने पर रवीश ने कहा, ‘इस्लामाबाद लंबे समय से ऐसा करता रहा है। यह पहली बार नहीं है कि वह अपनी द्विपक्षीय बैठकों में यह मुद्दा उठा रहा है। वह हमेशा एकतरफा कहानी कहता है। वह जो भी साझा करता है उसकी अंतरराष्ट्रीय समुदाय में कोई स्वीकार्यता नहीं है। पाकिस्तान को यह अहसास हो गया है कि उसके झूठ अंतरराष्ट्रीय बिरादरी पहले ही खारिज कर चुकी है।

Related Articles

Back to top button