अन्तर्राष्ट्रीय
एक बार फिर महसूस किए गए भूकंप के शक्तिशाली झटके
सैंटियागो: दक्षिणी चिली के तट के निकट भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए, हालांकि किसी के हताहत होने की फिलहाल कोई सूचना नहीं हैं। चिली की नौसेना की हाइड्रोग्राफी एंड ओशियानोग्राफी सर्विस ने बताया कि इस भूकंप से सुनामी आने की संभावना के कोई संकेत नहीं हैं। भूकंप के मजबूत झटके से हिला चिली, दहशत में लोग दक्षिणी चिली के तट के निकट भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए, हालांकि इस दौरान किसी प्रकार की क्षति होने या किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सेवा ने बताया कि रात आए भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई और इसका केंद्र कॉन्सेपसियान के पश्चिमोत्तर में करीब 88 किलोमीटर और सैंटियागो के दक्षिण पश्चिम में करीब 430 किलोमीटर दूर सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।