व्यापार

एक बार फिर से शेयर बाजार में दिखाई दी बढ़त, सेंसेक्स 32250 के स्तर पर, नई ऊंचाई पर निफ्टी…

गुरुवार को शेयर बाजार में एक बार फिर से बढ़त दिखाई दी और सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ने एक नई ऊंचाई का स्तर का छुआ। सेंसेक्स जहां 32250 के स्तर खुला तो निफ्टी भी 10100 के नए स्तर पर कारोबार करते हुए देखा गया। एक बार फिर से शेयर बाजार में दिखाई दी बढ़त, सेंसेक्स 32250 के स्तर पर, नई ऊंचाई पर निफ्टी...

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी अच्छी खरीदारी आई है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.9 फीसदी तक उछला है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की मजबूती आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो, मीडिया, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कैपिटल गुड्स, कंज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी की तेजी के साथ 24,917 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

रुपये साल के सबसे निचले स्तर पर  
रुपया 18 पैसे गिरकर खुला गुरुवार को रुपए की कमजोर शुरुआत हुई। डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे गिरकर 64.17 के स्तर पर खुला। 6 दिसम्बर के बाद रुपया का यह निचला स्तर है।

Related Articles

Back to top button