अपराध

एक माँ ने अपने ही 6 साल के मासूम बच्चे को मार कर सूटकेस में छिपाया, मारने की वजह जान कर दंग रह जायेंगे

एजेंसी: इसमें कोई शक नहीं कि कभी कभी व्यक्ति को कई ऐसी घटनाएं देखने और सुनने को मिल जाती है, जिस पर यकीन करना काफी मुश्किल होता है. बरहलाल आज हम आपको ऐसी ही एक घटना से रूबरू करवाने वाले है. यूँ तो समाज और दुनिया में एक माँ को सबसे ऊँचा स्थान दिया जाता है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी माँ के बारे में बताएंगे जिसने अपने ही बेटे को मार कर उसकी लाश को सूटकेस में डाल दिया. जी हां यक़ीनन ये जान कर आपको काफी धक्का लगा होगा, लेकिन ये सच है. अब इस जालिम माँ ने ऐसा क्यों किया, ये तो आपको आगे पढ़ने के बाद ही पता चलेगा.

गौरतलब है कि यह मामला गुजरात सुरेंद्रनगर के कृष्णा नगर इलाके का है. बता दे कि बच्चे की उम्र अभी महज छह साल थी. दरअसल मंगलवार को बच्चे के पिता शांतिलाल परमार ने अपने बच्चे के गुम होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करवाई थी. ऐसे में पुलिस ने बच्चे की तलाश करना शुरू कर दिया और आखिरकार उन्होंने आरोपी महिला यानि बच्चे की माँ को गिरफ्तार कर ही लिया. गौरतलब है कि बच्चे की खोजबीन के दौरान पुलिस सबसे पहले बच्चे के घर पर पहुंची और वहां सीढ़ियों के नीचे ही दो सूटकेस पड़े हुए थे. बता दे कि जब पुलिस ने शांतिलाल की पत्नी से उन सूटकेस के बारे में पूछा तो वो उनकी बात को टालने लगी. मगर पुलिस भी कुछ कम नहीं थी.

जी हां महिला के हाव भाव देख कर पुलिस को उस पर शक हो गया. ऐसे में जब पुलिस ने वो सूटकेस खोल कर देखा तो सब की आंखे फ़टी की फ़टी रह गई. वो इसलिए क्यूकि उस सूटकेस में दुपट्टे में लिपटी हुई छह साल के बच्चे की लाश पड़ी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की. इस दौरान महिला ने बताया कि वो शांतिलाल परमार की दूसरी पत्नी है और जिस छह साल के बच्चे को उसने मारा है, वो उसकी पहली पत्नी का बेटा था. बता दे कि आरोपी महिला की भी उसके पहले पति से छह साल की एक बेटी थी. जिसके तहत शांतिलाल और उसकी दूसरी पत्नी ने तीसरा बच्चा न करने का मन बना लिया. मगर इस दौरान शांतिलाल की दूसरी पत्नी हमेशा अपनी बेटी के भविष्य के बारे में सोचती रहती थी.जी हां उसे इस बात का डर था कि जब उसकी बेटी की शादी हो जाएगी, तब शांतिलाल की पूरी दौलत उसके बेटे के नाम हो जाएगी. यानि इस दौलत में से उसकी बेटी को कुछ नहीं मिलेगा. जिसके तहत आरोपी महिला ने मंगलवार को मौका देख कर दोपहर के समय सबसे पहले अपने सौतेले बेटे भद्र को जमीन पर गिराया और फिर उसकी पेंट निकाल कर उसी से उसका गला दबा दिया. जिसके कारण उस मासूम से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद महिला ने उसकी लाश को ठिकाने लगा दिया. केवल इतना ही नहीं इसके बाद महिला घर में शोर मचाने लगी कि उसका बेटा पिछले दो घंटे से गायब है. गौरतलब है कि महिला का शोर सुन कर लोग जमा हो गए और फिर ये मामला पुलिस तक पहुँच गया.

मगर वो कहते है न कि भगवान् के घर देर है लेकिन अंधेर नहीं. तभी तो लाख छुपाने के बाद भी एक क्रूर माँ को उसके गुनाहो की सजा मिल ही गई.

Related Articles

Back to top button