एक लिपस्टिक, जिसे खाया भी जा सकता है
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/11/lip-lip.jpg)
वाशिंगटन : क्या आपको याद है कि कितनी बार आपकी लिपस्टिक आपके दांतों पर भी लग गई? अगर आपको याद नहीं कि ऐसा कितनी बार हुआ है तो इसका मतलब है कि आपको अपने लिप कलर से बहुत प्यार है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब बाजार में ऐसी लिपस्टिक भी आ गई है, जिसे आप सचमुच पूरी तरह से खा सकती हैं। अमेरिका के टेक्सास स्थित ऑस्टिन बेस्ड मैगी लुइस कॉन्फेक्शन्स ने रीड माइ लिपस्टिक नाम से ऐसी स्वादिष्ट चॉकलेट बनायी है, जिसे आप खा भी सकती हैं और लिपस्टिक के तौर पर होंठों के रंगने के लिए भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
आप चाहें तो मिल्क (गोल्ड) और वाइट (पर्ल) चॉकलेट में से कोई भी एक चॉकलेट चुन सकती हैं और हर बॉक्स में तीन अलग-अलग शेड्स की लिपस्टिक मौजूद है। मैगी लुइस कॉन्फेक्शनर्स ऐसी प्रगतिशील चॉकलेट्स बनाने के लिए जाने जाते हैं, जिनका शेप्स मजेदार हो, ऐसे फ्लेवर्स जो बीते वक्त की याद दिलाएं और जिनका रंग बेहद बोल्ड हो। यह उन्हीं का उत्पाद है।