एक साल बाद दोस्त की तरह मिले भारत और चीन के सैनिक
नई दिल्ली : डोकलाम में एक साल पहले भारत और चीन की सेना आमने-सामने थी। इस विवाद के समाधान के एक साल बाद दोनों देशों के सैनिकों को गाते, हाथ मिलाते और नाचते देखा गया। भारतीय सेना द्वारा इस संबंध में वीडियो जारी किया गया है। दोनों देशों के सैनिक संयुक्त सैन्य अभ्यास के दौरान दोस्त की तरह मिले हैं। दोनों देशों की सेना ने 10 दिसंबर को सालाना ‘हैंड इन हैंड’ सैन्य अभ्यास शुरू किया। चीन के चेंगडू में चल रहा यह अभ्यास 23 दिसंबर तक जारी रहेगा। पिछले वर्ष दोनों देशों के बीच डोकलाम में गतिरोध पैदा होने से तनाव पैदा हो गया था। 73 दिनों तक चला था गतिरोध पिछले साल भूटान के पास डोकलाम में दोनों देशों (भारत- चीन) की सेनाओं के बीच 73 दिनों तक रहे गतिरोध के चलते तनाव अपने चरम पर पहुंच गया था।
इस इलाके में चीन द्वारा सड़क निर्माण किए जाने को लेकर गतिरोध की स्थिति बनी थी। दोनों देशों के अपनी-अपनी सेनाएं हटाने के लिए सहमत होने पर यह गतिरोध खत्म हुआ था। ऐसे खत्म हुई थी सीमा की उठापटक एशिया के दो दिग्गजों भारत-चीन के बीच पिछले साल डोकलाम में सीमा विवाद को लेकर काफी उठापटक हुई थी। इस दौरान 73 दिनों तक भारत और चीन की सेना आमने-सामने थी, लेकिन अब हालात सुधर रहे हैं, दोनों पड़ोसी देश संबंधों की मुधरता को प्राथमिकता दे रहे हैं। अगस्त के महीने में चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगेहे भारत की यात्रा पर आए थे और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। इस दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग पर नया द्विपक्षीय समझौता हुआ था। साथ ही इस बात पर भी रजामंदी जाहिर की गई थी कि दोनों देशों की सेनाओं के बीच बातचीत को बढ़ाया जाएगा, ताकि फिर से डोकलाम जैसी स्थिति पैदा न हो।