अन्तर्राष्ट्रीय
एक सेंसर ऐसा जो पलभर में खोल देगा धमाकों की साजिश की पोल…
लंदन: वैज्ञानिकों ने इस तरह का सेंसर बनाया है जिसकी सहायता से घातक विस्फोटकों का जल्दी पता लगाना संभव हो गया है। इस सेंसर को यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के वैज्ञानिकों ने बनाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह सेसंर खोजी कुत्तों से भी ज्यादा कारगर माना जा रहा है। इस सेंसर की सहायता से आरडीएक्स, डीएनटी जैसे कई घातक विस्फोटकों का अतिशीघ्र पता लगाना संभव हो गया है।