अजब-गजब

एक ही दिन में हिट हुआ, आयुष्मान-यामी का ये रोमांटिक ट्रैक वीडियो

yahin-hoon-main-new-song-566a83aa5d6e1_lफिल्म विकी डोनर के 3 साल बाद एक्टर आयुष्मान खुराना और यामी गौतम रोमांटिक सिंगल ‘यहीं हूं मैं’ में एक बार फिर साथ दिखेंगे। टी-सीरीज कंपनी के इस सॉन्ग को आयुष्मान ने खुद गाया है।वीडियो का कॉन्सेप्ट आयुष्मान की वाइफ ताहिरा कश्यप का है, जिसे अमित रॉय ने डायरेक्टर किया है।

सॉन्ग का म्यूजिक रोचक कोहली और आयुष्मान ने मिलकर बनाया है, दोनों इससे पहले नौटंकी साला फिल्म के लिए साथ काम कर चुके हैं। सॉन्ग को गौतम गोविंद शर्मा ने लिखा है।

गाने की शूटिंग हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत वादियों में हुई है। 10 दिसंबर को रिलीज हुए इस सॉन्ग को महज 1 दिन में ही 17 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

देखें गाना:

 

Related Articles

Back to top button