ज्ञान भंडार

एक ही मंडप में 7 हिंदू, 4 मुस्लिम जोड़ों की हुई शादी

जोधपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में एक ही मंडप में1-17-11-2015-1447734861_storyimage हुआ सामूहिक विवाह अपने खास आयोजन के कारण चर्चा में है। दसअसल, एक ही मंडप में 7 हिंदू और 4 मुस्लिम जोड़ों का एक साथ विवाह हुआ।

इस आयोजन को देखने और सुनने वाले हैरान भी हैं और खुश भी हैं। एक तरफ हिन्दू जोड़े अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे ले रहे थे। वहीं, दूसरी तरफ चार मुस्लिम जोड़े निकाह कर रहे थे। इस अनोखी शादी से देश को बड़ा सन्देश दिया है।

इस सामूहिक विवाह का अयोजन उमराव बेन कासम भाई मेमोरियल ट्रस्ट ने किया। संस्था का दावा है कि यह जोधपुर का पहला सर्वधर्म सामूहिक विवाह समारोह है।

पंडित रामदयाल गर्ग ने हिंदू जोड़ों का विधिवत विवाह करवाया, तो शहर काजी सैयद वाहिद अली ने मुस्लिम जोड़ों को निकाह कुबूल कराया। बाद में सभी धर्मों के लोगो ने एक साथ खाना खाकर भाई-चारे की अनूठी मिसाल पेश की है।

उमराव बेन कासम भाई मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्यों ने कहा की इस आयोजन के पीछे कारण भाई चारे को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही इस आयोजन का मकसद शादी-ब्‍याह में होने वाली फिजूलखर्जी को कम करना भी है।

 
 

 

Related Articles

Back to top button