इंटर का एक छात्र एक ही रात में करोड़पति बन गया। यह खबर जिस किसी ने भी सुनी उसका दिल जोरों से धड़कने लगा। दरअसल माजरा ही कुछ ऐसा है। मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का है।
यहां इंटर के एक छात्र के खाते में जब पांच करोड़ 55 लाख रुपये का मैसेज आने की खबर फैली तो हड़कंप मच गया। जिस छात्र के मोबाइल पर यह मैसेज आया था उसे देखकर खुद यकीन कर पाना मुश्किल हो रहा था। इसकी जानकारी उसने तुरंत अपने पिता को दी। जब नेट बैंकिग से खाता चेक किया गया तो बैलेंस निल निकला।
बाराबंकी स्थित सट्टी बाजार शाखा के भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से जब कुछ पता न चल सका तो टोल फ्री नंबर पर बात की गई इसके बाद पता चला कि ज्यादा रकम जमा होने के कारण खाता होल्ड कर दिया गया है। जबकि छात्र के खाते में पहले से ही 1.26 लाख रुपये थे। शाखा प्रबंधक ने कहा कि अवकाश पर होने के कारण इसकी जानकारी नहीं है। सोमवार को बैंक खुलते ही कहां से ट्रांजक्शन हुआ है, इसका पता लगाया जाएगा।
शहर के आवास विकास कॉलोनी निवासी नरेंद्र शर्मा तेल डिपो में सहायक प्रबंधक हैं। बताते हैं कि उनके बेटे केशव शर्मा के नाम खाता संख्या 3456451**** में 16 मार्च को पांच करोड़ 55 लाख 55 हजार 555 की रकम आने का मैसेज मिला। मैसेज 17 मार्च को देखने पर केशव ने इसकी जानकारी अपने पिता को दी।
नरेंद्र ने पहले नेटबैंकिंग कर खाते का बैलेंस जाना तो उस स्लिप में लीन (ग्रहणाधिकार) अमाउंट 5,57,55,555 दिख रहा था। इसके बाद बैंक के टोलफ्री नंबर पर जब जानकारी ली तो बताया गया कि खाता होल्ड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि केशव अभी नाबालिग है। उसके खाते में पहले से ही एक लाख 26 हजार रुपये का बैलेंस था। इस मैसेज के बाद घरवाले इस बात को लेकर परेशान हैं कि इतनी रकम कहां से आ गई।
परिवार के सदस्य सोमवार को शाखा खुलने पर इसकी जानकारी करने की बात कह रहे हैं। यह मैसेज किसी रकम आने का नहीं है बल्कि खाते में कोई कमी होने के कारण होल्ड कर दिया गया है। एसबीआई सट्टी बाजार शाखा के असिस्टेंट मैनेजर खुर्शीद रिजवी ने कहा, शाखा में आकर वह अभिलेख पूरे कर देंगे तो उनका संचालन शुरू हो जाएगा। बैंक में आजकल सभी खातों की जांच चल रही है। सिस्टम की गड़बड़ी हो सकती है। जांच कराई जाएगी।