Political News - राजनीतिState News- राज्यTOP NEWSउत्तर प्रदेश

एक IAS समेत 28 वरिष्ठ PCS अफसरों के किए तबादले, सात आईपीएस को नई तैनाती

यूपी सरकार ने एक आईएएस और 28 वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इन तबादलों में रिक्त पदों को भरने को तवज्जो दी गई है। कई पीसीएस अफसरों को साइडलाइन पोस्टिंग दी गई है। माना जा रहा है कि ऐसे तबादले स्थानीय जनप्रतिनिधियों की शिकायतों के बाद किए गए हैं। कई जिलों में नए नगर मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी व मुख्य राजस्व अधिकारी तैनात किए गए हैं। शासन ने आईएएस अधिकारी और हापुड़ की मुख्य विकास अधिकारी दीपा रंजन को आवास विकास परिषद लखनऊ का अपर आवास आयुक्त और वाराणसी के मुख्य राजस्व अधिकारी कृपा शंकर पांडेय को संयुक्त आवास आयुक्त के पद पर तैनाती दी है।

कृपा शंकर पीसीएस सेवा के अधिकारी हैं। अन्य पीसीएस अधिकारियों में विकास प्राधिकरण मेरठ के सचिव राज कुमार को अपर निदेशक पंचायतीराज निदेशालय, शाहजहांपुर में एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह-द्वितीय को वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ में सदस्य बनाया गया है। इसी तरह एडीएम न्यायिक अमेठी रश्मि सिंह को स्थानीय निकाय निदेशालय में उप निदेशक बनाया गया है।

गोरखपुर के नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार सिंह को मंडी परिषद में उप निदेशक बनाया गया है। नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर के रिक्त पद पर बिजनौर में एसडीएम उमेश कुमार मिश्रा को तैनाती दी गई है। आईएएस अधिकारी दीपा के तबादले से रिक्त हुए हापुड़ के सीडीओ के पद पर अलीगढ़ के एडीएम वित्त एवं राजस्व उदय सिंह को तैनाती दी गई है।
इन अफसरों के हुए तबादले
नाम–वर्तमान तैनाती –नई तैनाती
आईएएस अफसर
दीपा रंजन–सीडीओ हापुड़–अपर आवास आयुक्त आवास विकास लखनऊ
पीसीएस अफसर
कृपा शंकर पांडेय सीआरओ वाराणसी–संयुक्त आवास आयुक्त –आवास विकास लखनऊ
अनिल कु. त्रिपाठी –एसडीएम महराजगंज–सीआरओ वाराणसी
पूनम निगम–एडीएम (वि/रा) महोबा–एडीएम (न्या.) महोबा
सुरेश वर्मा–एडीएम (वि/रा) बहराइच–एडीएम (वि/रा) महोबा

अनिल कु. मिश्रा-I–एडीएम (वि/रा) बागपत–अपर आयुक्त आजमगढ़
राजकुमार–सचिव विप्रा. मेरठ–अपर निदेशक पंचायतीराज नि.
प्रवीणा–एडीएम (न्या.) मेरठ–सचिव विप्रा. मेरठ
उदय सिंह–एडीएम (वि/रा) अलीगढ़–सीडीओ हापुड़
विधान जायसवाल–एडीएम (वि/रा) गोरखपुर–एडीएम (वि/रा) अलीगढ़

राजेश कु. सिंह–ओएसडी नोएडा–एडीएम (वि/रा) गोरखपुर
अजीत कु. सिंह–नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर–उप निदेशक मंडी परिषद
उमेश कु. मिश्रा–एडीएम बिजनौर–नगर मजिस्ट्रेट गोरखपुर
मो. रिजवान–एसडीएम शाहजहांपुर–एडीएम (न्या.) फतेहपुर
नरेंद्र सिंह-II–एडीएम (प्र.) शाहजहांपुर–सदस्य वक्फ न्यायाधिकरण लखनऊ
इन अफसरों के भी हुए तबादले
रामसेवक द्विवेदी–एडीएम (प्र.) बरेली–एडीएम (प्र.) शाहजहांपुर
शमशाद हुसैन–एडीएम (न्या.) बुलंदशहर–सीआरओ सुल्तानपुर
संतोष कु. सिंह–नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या–एडीएम (प्र.) अयोध्या
महेश चंद्र शर्मा–एडीएम (नगर) मेरठ–सीआरओ गाजीपुर

अजय कु. तिवारी–नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद–एडीएम (नगर) मेरठ
कुंवर पंकज–एसडीएम मुरादाबाद–नगर मजिस्ट्रेट फिरोजाबाद
रश्मि सिंह–एडीएम (न्या.) अमेठी–उप निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय

सत्यप्रकाश-II–एसडीएम मिर्जापुर–नगर मजिस्ट्रेट अयोध्या
विजय कु. सिंह–ओएसडी विप्रा. गाजियाबाद–एडीएम (प्र.) बरेली
नलिनीकांत सिंह–नगर मजिस्ट्रेट अलीगढ़–एडीएम (ना/आ) वाराणसी

विनीत कु. सिंह–एसडीएम देवरिया–नगर मजिस्ट्रेट अलीगढ़
अमित कुमार-II–अपर नगर आयुक्त मेरठ–एडीएम (वि/रा) बागपत
जयचंद्र पांडेय–नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली–एडीएम (वि/रा) बहराइच
युगराज सिंह–एसडीएम सहारनपुर–नगर मजिस्ट्रेट रायबरेली
सात आईपीएस को नई तैनाती
इसके अलावा डीजीपी मुख्यालय से संबद्ध चल रहे सात आईपीएस अफसरों को नई तैनाती दी गई है। शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार राकेश शंकर को डीआईजी कार्मिक, संतोष कुमार सिंह को एसपी पीटीएस सुल्तानपुर, रोहन पी कनय को एसपी साइबर क्राइम लखनऊ, अजय कुमार सिंह को एडीजी कार्मिक कार्यालय में एसपी, सलमान ताज को एसपी प्रशिक्षण, राधे मोहन भारद्वाज को एसपी पीटीएस जालौन व एस आनंद को डीजीपी मुख्यालय में एसपी क्राइम के पद पर तैनाती दी गई है।

नाम–वर्तमान तैनाती –नई तैनाती
राकेश शंकर –संबद्ध डीजीपी ऑफिस –डीआईजी कार्मिक
संतोष कु. सिंह-I –संबद्ध डीजीपी ऑफिस –एसपी पीटीएस सुल्तानपुर
रोहन पी. कनय –संबद्ध डीजीपी ऑफिस –एसपी साइबर क्राइम लखनऊ

अजय कु. सिंह –संबद्ध डीजीपी ऑफिस –एसपी, कार्यालय एडीजी कार्मिक
सलमान ताज –संबद्ध डीजीपी ऑफिस –एसपी प्रशिक्षण, लखनऊ
जफरताज पाटिल
राधे मोहन भारद्वाज –संबद्ध डीजीपी ऑफिस –एसपी पीटीएस जालौन
एस आनंद –संबद्ध डीजीपी ऑफिस –एसपी क्राइम डीजीपी ऑफिस

Related Articles

Back to top button