एग्जाम में चीटिंग करने का ये खुरापाती तरीके देख चकरा जायेगा आपका दिमाक
![एग्जाम में चीटिंग करने का ये खुरापाती तरीके देख चकरा जायेगा आपका दिमाक](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/10/172-6-696x368.jpg)
हम सभी ने कभी न कभी एग्जाम में चीटिंग जरूर की है चाहे वो स्कूल हो या कॉलेज।बहुत से ऐसे बच्चे होते है जो पुरे साल अपनी बुक्स ता नहीं खोते है और एग्जाम के दिनों उन्हें एक ही रास्ता देखता है वो है नकल का बहुत से ऐसे बच्चे होते है जो इन चीजों में मास्टर होते है और उन्हें इस बारे में हर एक चीज पता होती है की कैसे नकल की जाए ऐसे बच्चे उन सवालों के जवाब या तो अपने हाथ और किसी पेपर में लिख कर ऐसी ऐसी जगह छिपा देते है जहा टीचर सोच भी नहीं सकते तो आज हम आप को कुछ ऐसे ही खुरापाती दिमाग वाले लोगो के बारे में बात करने वाले है।
इस भाई ने तो पूरी बुक अपने हाथ में लिख दी
इस बार में तो ये लडकिया लडको से काफी आगे है।
ये पूरी स्कूल के लिए है जिसे देखना है वो आ जाओ
इतना छोटा लिखा है की टीचर भी नहीं देख पाएगा।
अब इसे कहते है की मोबाइल का सही ।
ये सही है अगर टीचर चीटिंग करते हुए देख भी ले तो कुछ नहीं कर पाएगा।
ये सभी लोगो एग्जाम दे रहे बच्चो के रिश्तेदार और दोस्त है ये चीटिंग करने में उनकी मदद कर रहे है।
भाई ने क्या दिमाग लगया है।
इस तरह के लोगो को कोई भी चीटिंग करने से रोक नहीं सकता।
अगर आप के पास भी इस तरह के कर्टेन के बॉक्स है तो आप भी ऐसा कुछ कर सकते है।
ये होती के सच्चे चीटर की निशानी ।
ये तो हर बच्चे ने किया है
इस तरह की ड्रिंक आप के दिमाग के लिए अच्छा होती है।
कुछ लोगो तो घजिनि अपने हाथ पर लिख देते है।
एग्जाम में आप अपनी वाच को कुछ इस तरह इस्तेमाल कर सकते है।
ये सही है अपने जूतों को पेपर की तरह इस्तेमाल कर लो।
अपने हाथ पर पेपर चिपकने से आप पकड़े नहीं जाएंगे