राज्य

एग्जाम में छात्र ने लिखा आंसर: बैल हमारा बाप, जो नंबर काटे उसके सिर पाप

पटना. 2015 के मैट्रिक एग्जाम में 5 मंजिला बिल्डिंग पर चढ़कर नकल पहुंचाने और 2016 में इंटर टॉपर घोटाला से बदनाम होने के बाद बिहार एज्यूकेशन बोर्ड ने 2017 में बेहद कड़ाई से एग्जाम लिया। इस बार नकल न कर पाने पर कई छात्रों ने अजीबोगरीब बातें लिख आंसर शीट भर दी। एक छात्र ने तो यह लिख दिया कि बैल हमारा बाप है, जो नंबर काटे उसके सिर पाप है। किसी ने लिखी शायरी तो किसी ने दी धमकी…
– पटना समेत पूरे बिहार में अभी मैट्रिक और इंटर एग्जाम की कॉपियों की जांच चल रही है। कॉपी जांच रहे टीचर्स को छात्रों के लिखे अजब-गजब उत्तर देखने को मिल रहे हैं।
– मैट्रिक की कॉपियों में जहां किसी छात्र ने शायरी लिखी है तो किसी ने कॉपी जांचने वाले को ही धमकी दे दी है।
– अब जब टीचर कॉपी चेक कर रहे हैं तो आंसर देख हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और बदले में जीरो नं. दे रहे हैं।
– पेट्रोलियम के निर्माण से संबंधित सवाल के जवाब में एक छात्र ने लिखा है कि बिहार में पहले बैलगाड़ी चलती थी तो पेट्रोलियम का काम नहीं पड़ता था। जब गाड़ी, बस, ट्रेन चलने लगी तब से पेट्रोल का जरूरत पड़ने लगी और वस्तुओं का निर्माण होने लगा।

Related Articles

Back to top button