स्वास्थ्य

एचआईवी के मरीजों में एंजाइम से कम हो सकेंगी दिल की बीमारियां

download (12)एजेन्सी/  न्यूयॉर्क: वैज्ञानिकों ने एक ऐसे स्पैसिफिक एंजाइम का पता लगाया है, जो एचआईवी के मरीजों में एंटीरेट्रोवायरल दवाओं के प्रयोग से होने वाले विभिन्न प्रकार की दिल की बीमारियों को कम कर सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, पूरी दुनिया में लगभग 3.7 करोड़ लोग एचआईवी से पीड़ित हैं।

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिसूरी से इस अध्ययन के मुख्य लेखक विलियम दुरांते बताते हैं कि “एंटीरेट्रोवायरल दवाइयां, एचआईवी के मरीजों में वायरस के नियंत्रण, लक्षणों के दबाव और जीवन की गुणवत्ता के लिए बेहद आवश्यक हैं”। हालांकि, ये दवाइयां डायबिटीज़, मोटापा और दिल की बीमारियों से भी संबंध रखती हैं।

यह शोध प्रोटीज ब्लॉकर (एक सामान्य एंटीरेट्रोवायरल) पर केंद्रित था, जो एचआईवी को दोहराने की क्षमता और इंफेक्टेड सेल्स को बाधित करता है।

यह शोध ‘फ्री रेडिकल बायोलॉजी एंड मेडिसिन’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

Related Articles

Back to top button