एचआईवी रोधी ‘सुपरकंडोम’ तैयार
भारतीय मूल की एक प्रोफेसर ने ऐसा ‘सुपरकंडोम’ विकसित करने में सफलता हासिल की है, जो एड्स जैसी प्राणघातक बीमारी को रोकने में मददगार हो सकता है। साथ ही यह सुपरकंडोम संभोग क्रिया के सुख को भी बढ़ा देता है।
हाड्रोजेल नाम के इलास्टिक पॉलिमर से निर्मित इस सुपरकंडोम को एचआईवी संक्रमण रोधी गुण वाले पादप एंटीऑक्सिडेंट यौगिक के सम्मिश्रण से विकसित किया गया है।
मुख्य अनुसंधानकर्ता एवं अमेरिका के टेक्सास स्थित ए एंड एम हेल्थ साइंस सेंटर के इरमा लेर्मा रांगेल कॉलेज में फार्मेसी की प्रोफेसर महुआ चौधरी के अनुसार, ”हम एचआईवी संक्रमण को रोकने के लिए न सिर्फ बिल्कुल नए पदार्थ से कंडोम विकसित कर रहे हैं, बल्कि अगर संभव हो सका तो इस कंडोम के जरिए हम इस संक्रमण को खत्म करने की भी कोशिश कर रहे हैं।
भारत से मॉलीक्यूलर बायोलॉजी, बायोफिजिक्स और जेनेटिक्स में शिक्षा हासिल करने के बाद अमेरिका से डॉक्टरेट करने वाली महुआ चौधरी ने कहा, ”यह सुपरकंडोम एचआईवी संक्रमण से लडऩे में मददगार साबित हो सकता है और अवांछित गर्भ या सेक्स संबंधित बीमारियों को रोकने वाला साबित हो सकता है और अगर हम अपने अनुसंधान में सफल होते हैं तो एचआईवी की रोकथाम की दिशा में यह क्रांतिकारी साबित हो सकता है।’
उल्लेखनीय है कि महुआ चौधरी बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा ‘ग्रैंड चैलेंज इन ग्लोबल हेल्थ’ अनुदान पाने वाले 54 लोगों में शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ”अगर हम इसे कम खर्चीला और आकर्षक बनाने में सफल रहे तो यह जीवन-रक्षक खोज साबित होगा।’