ज्ञान भंडार

एचटेट लेवल-3 का पेपर लीक होने से परीक्षा रद्द, आज के पेपर होंगे

untitled-15_1447532594दस्तक टाइम्स/एजेंसी- हरियाणा: रोहतक। एआईपीएमटी, एसएससी के बाद प्रदेश में शनिवार को एचटेट के लेवल-3 का पेपर लीक हो गया। इसके चलते हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा रद्द कर दी गई है। बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार 2:10 बजे जींद से आंसर लीक होने की सूचना मिली। मिलान करने पर कुछ प्रश्नों के उत्तर सही पाए गए। इससे परीक्षा की पवित्रता भंग हुई है। इसलिए यह फैसला लिया गया। अब परीक्षा कब होगी इसका फैसला बाद में लिया जाएगा। हालांकि, रविवार को होने वाली लेवल-1 व 2 की परीक्षा निर्धारित समय 15 नवंबर को ही होगी।
उधर, जींद पुलिस ने पेपर लीक मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। दो महिला परीक्षार्थियों व एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने इनसे एक कार, मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। बताया गया है कि व्हॉट्सअप के जरिए सभी विषय के कॉमन 90 प्रश्नों की आंसर-की उनके पास पहुंची थी। पेपर कहां से लीक हुआ और गिरोह से कौन लोग जुड़े हैं, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

Related Articles

Back to top button