एचडीएफसी की 24 हजार करोड़ जुटाने की योजना
नई दिल्ली (एजेंसी)। व्यापार में विस्तार करने के उददेश्य से एचडीएफसी बैंक 24 हजार करोड़ रूपए तक जुटाने की योजना बना रहा है। बैंक यह राशि प्रवर्तक एचडीएफसी को तरजीही आधार पर शेयर जारी करने के साथ डिपोजिटरी रिसीट जारी कर जुटाएगा। निजी क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने शेयर बाजारों को दी नियामकीय सूचना में कहा कि बैंक के निदेशक मंडल ने 20 दिसंबर 2017 को हुई बैठक में 24,000 करोड़ रूपए तक जुटाने की योजना बनाई है।
बैंक तरजीही आधार पर हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कारपोरेशन (एचडीएफसी) को शेयर जारी कर 8,500 करोड़ रूपए तक जुटाएगा। शेष राशि पात्र संस्थागत नियोजन आधार पर शेयर, परिवर्तनीय प्रतिभूति, डिपोजिटरी रिसीट्स (अमेरिकन डिपोजिटरी रिसीट्स तथा वैश्विक डिपोजिटरी रिसीट्स) जारी कर जुटाई जाएगी। एचडीएफसी बैंक इस बारे में शेयरधारकों से 19 जनवरी 2018 को शेयरधारकों की आसाधारण बैठक में मंजूरी लेगा।