व्यापार
एचडीएफसी के लाभ में 10 फीसदी की वृद्धि
मुंबई (एजेंसी)। देश में रेहन पर सर्वाधिक ऋण प्रदान करने वाली एचडीएफसी ने सोमवार को कहा कि जुलाई-सितंबर की तिमाही में उसके शुद्ध मुनाफे में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है जो बढ़कर 1 266.33 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। कंपनी की कुल आय पिछले वर्ष इसी अवधि में 5 277.2 करोड़ रुपये थी जो इस वर्ष 3० सितंबर को समाप्त हुई तिमाही में बढ़कर 5 953.98 करोड़ रुपये हो गई है। एचडीएफसी द्वारा व्यक्तिगत तौर पर एवं बिल्डरों को दिए जाने वाले गृह ऋण से होने वाली आय में 13 फीसदी की वृद्धि हुई है। कंपनी के मुनाफे में एवं आय में वृद्धि के लिए यह सबसे बड़ा कारक रहा।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सोमवार को एचडीएफसी के शेयरों में ०.23 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई जो सोमवार को 82०.45 रुपये प्रति शेयर रहा।