![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2015/06/eta-accident.jpg)
एटा : एटा के मलावन थाना क्षेत्र में जीटी रोड पर सुबह करीब 10.45 बजे गांव हरचंदपुर के पास ट्रक और ट्रैक्टर में भीषण भिड़ंत हो गई। इसमें 15 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। अभी भी करीब एक दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। प्रत्यक्षदशिर्यों के अनुसार घटना एआरटीओ की गाड़ी द्वारा तार लदे ट्रक को दौड़ाने से हुई। ट्रैक्टर ट्रॉलियों में अधिकांश महिलाएं थीं, जो कलश विसर्जन के लिए जा रही थीं। मौके पर पहुंचे डीएम, एएसपी को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। पथराव में प्रभारी डीएम साहब सिंह के सिर पर गहरी चोट आई है। मुख्यमंत्री की तरफ से मृतकों के घऱवालों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है।