उत्तर प्रदेश
एटीएम का इस्तेमाल करने वाले जरुर पढें ये खबर
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में थाना नानौता के अन्तर्गत एक किसान का एटीएम कोड पूछकर उसके खाते से 36 हजार की ठगी कर ली। पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने बताया कि नानौता के ग्राम भोजपुर निवासी राजपाल सिंह का नानौता के पीएनबी में खाता है। राजपाल सिह के अनुसार उसके मोबाइल पर एक काल आई जिसमे उसे कहा गया कि बैंक से बोल रहे है। आपका एटीएम कार्ड नंबर दूसरे के खाते में चढ गया है। इसलिए आप अपना एटीएम नम्बर और कोड बताएं। किसान ने बैक से फोन आने को सही मानते हुए अपना कोड और एटीएम नंबर दिया। इसके कुछ समय बाद ही उसके खाते से 36 हजार रूपए निकलने का मैसेज आया। राजपाल बैंक पहुंचा तो उसेे पता चला कि बैंक से एेसा कोई फोन नहीं गया है जिसके बाद उसे ठगी का पता चला।