उत्तराखंड में एटीएम ठगी केस में पुलिस ने सफलता मिलने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि तीन संदिग्धों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ़्तारी कर ली जाएगी.
दरअसल पिछले हफ़्ते के शुक्र-शनिवार को देहरादून में लोगों के पास उनके खातों से पैसे निकलने के एसएमएस आने लगे तो वह चौंके. इसके बाद पुलिस में शिकायतें दर्ज की जाने लगीं.
पहले इसके साइबर क्राइम होने की आशंका व्यक्त की गई थी लेकिन शुरुआती जांच के बाद पता चला कि यह धोखाधड़ी स्कीमर के ज़रिए एटीएम की क्लोनिंग करके की गई थी.
पुलिस ने सीसीटीवी फ़ुटेज के आधार पर जांच शुरू की और कई संदिग्धों की तलाश करते हुए उसकी जांच तीन लोगों पर आकर केंद्रित हुई.
इन लोगों के खातो से 34 लाख रुपये मिले हैं. एटीएम क्लोनिंग कर निकाली गई रकम का इस्तेमाल ये ज़मीन ख़रादने के लिए करना चाहते थे.
तीनों आरोपी अभी फ़रार हैं और पुलिस का दावा है कि जल्द ही उन्हें गिरफ़्तार कर लिया जाएगा.