एटीएम डेबिट कार्ड एवं पाश मशीन का शुभारम्भ कृष्णा राज ने किया
लखनऊ : राजधानी नगर सहकारी बैंक लि., लखनऊ को सामान्य निकाय को 20वीं वार्षिक बैठक 27 अगस्त को पंचायती राज्यभवन लखनऊ के आडिटोरियम में की गयी। बैठक का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा जी ने दीप प्रज्ज्वलित एवं बैंक की संस्थापिका सविता भार्गव को पुष्प अर्पित करके किया। बैंक के मुख्य अतिथि कृष्णा राज्य, कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री उपस्थिति रही। बैठक की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष मान सिंह जी ने की। विधा सागर सोनकर, सदस्य विधान परिषद एवं सुरेश चन्द्र तिवारी, भूतपूर्व विधायक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में बैंक के अध्यक्ष मान सिंह जी ने बैंक की उपलब्धियो एवं विकास पर प्रकाश डाला। राजधानी नगर सहकारी बैंक की उपरोक्त बैठक में कृष्णा राज, राज्य मंत्री भारत सरकार द्वारा बैंक के एटीएम डेबिट कार्ड एवं पाश मशीन का शुभारम्भ किया गया। बैठक में भारी संख्या में अंशधारक, बैक अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थ्ति रहे। सामान्य निकाय की बैठक में रेखा सिंह उपाध्यक्ष, कौशलेन्द्र द्विवेदी, सियाराम वर्मा, चालकगण एवं विनोद सिंह प्रतिनिधि आदि सभी ने अपने विचार रखे।