राज्य

एटीएम में पैसा डालने जा रहे दो युवकों से लूट, दिनदहाड़े 64 लाख लुटे

अजमेर: बजरंगगढ़ चौराहा पर बुधवार को दिनदहाड़े बैंक के एटीएम में पैसा डालने जा रहे दो युवकों से बाइकर्स ने 64 लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया। युवक आईसीआईसीआई बैंक से 73 लाख रुपए लेकर निकले थे, इनमें से 9 लाख रुपए स्कूटर की डिक्की में थे। यह राशि बच गई। वारदात के बाद सीमा क्षेत्र को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण कोतवाली आैर क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी दोनों मय जाप्ता मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में सीआे दरगाह भी मौके पर पहुंचे। नाकाबंदी कराना तो दूर, पुलिस काफी देर तक प्रत्यक्षदर्शियों से वारदात की तस्दीक करने आैर सीमा क्षेत्र तय करने में जुटी रही। 
अजमेर. बजरंगगढ़ चौराहा पर बुधवार को दिनदहाड़े बैंक के एटीएम में पैसा डालने जा रहे दो युवकों से बाइकर्स ने 64 लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया। युवक आईसीआईसीआई बैंक से 73 लाख रुपए लेकर निकले थे, इनमें से 9 लाख रुपए स्कूटर की डिक्की में थे। यह राशि बच गई। वारदात के बाद सीमा क्षेत्र को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण कोतवाली आैर क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी दोनों मय जाप्ता मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में सीआे दरगाह भी मौके पर पहुंचे। नाकाबंदी कराना तो दूर, पुलिस काफी देर तक प्रत्यक्षदर्शियों से वारदात की तस्दीक करने आैर सीमा क्षेत्र तय करने में जुटी रही।  इधर, युवकों ने पुलिस को जिस तरह से वारदात होना बताया है, वो गले से नहीं उतर रही है। संदेह के आधार पर दोनों युवकों से घंटों तक केसरबाग चौकी में पूछताछ की गई। आसपास मौजूद लोगों से वारदात की बारे में जानकारी जुटाई गई, लेकिन भरी दोपहरी हुई वारदात किसी ने भी नहीं देखी, हालांकि सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद हुई है। दोनों युवकों को फिलहाल पुलिस ने क्लीनचिट नहीं दी है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसलिए पुलिस के गले से नहीं उतर रही वारदात एटीएम में कैश डालने की व्यवस्था में रोजाना बख्तरबंद वाहन में सशस्त्र सुरक्षाकर्मी के साथ ही कंपनी के कर्मचारी आते-जाते हैं। यह पहला मौका था जब मुंबई की सिक्योर वेल्यू लिमिटेड के कर्मचारी रावत नगर फाॅयसागर रोड निवासी गणेश गुजराती और रीजनल काॅलेज के निकट रहने वाले अरुण कुमावत बुधवार को एक्टिवा पर बैग में कैश लेकर वैशाली नगर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में कैश डालने के लिए निकले थे। बजरंगगढ़ चौराहे पर बाइक सवार दो युवकों ने स्कूटर के आगे रखे बैग को छीनने की कोशिश की, छीना छपटी में बैग फट गया और आरोपी बैग का एक हिस्सा लेकर भाग गए। उसमें 64 लाख रुपए थे। लूट की वारदात की सूचना युवकों ने सबसे पहले चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को दी। पुलिस कर्मी ने पुलिस कंट्रोल को सूचना दी। कुछ ही देर में कोतवाली और क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद शुरू हुआ थाना क्षेत्र का विवाद। दो थाना पुलिस एक दूसरे के पाले में गेंद को डालती नजर आई। आखिरकार सीओ राजेश मीना को मध्यस्थता करनी पड़ी। दोनों थाना प्रभारियों को साथ लेकर पड़ताल शुरू की गई। पुलिस की जांच युवकों के बताई वारदात पर नहीं बल्कि दोनों युवकों के इर्द गिर्द ही घूमने लगी। पुलिस ने बताए गए सारे मार्ग के सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले। मगर लूट से संबंधित कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। लिहाजा अब तक जो पीड़ित थे, वो ही पुलिस की नजर में प्राइम सस्पेक्टेड बन चुके थे।   वारदात के मिले साक्ष्य, लुटेरों की तलाश एसपी राजेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर वारदात के शिकार युवकों के विरोधाभासी बयान से खुद दोनों प्राइम सस्पेक्ट नजर आ रहे थे, इस दिशा में पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ भी की। बाद में एक सीसीटीवी कैमरे में इन युवकों से छीना-छपटी करते बाइक सवार दो युवक जिनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा है, सामने आया। इसके बाद पुलिस वारदात को लूट का मानते हुए संदिग्ध लोगों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए लुटेरे, पीड़ित युवक भी निगरानी में | वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने बैंकों आैर वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकाॅर्डिंग खंगाली। आईसीआईसीआई बैंक के बाहर की आेर कैमरा नहीं है, इस वजह से युवकों के बैंक से बाहर निकलते समय की रिकाॅर्डिंग नहीं हुई। इधर, बजरंग गढ़ पर माता मंदिर व आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकाॅर्डिंग में पुलिस को लुटेरों का सुराग हाथ लगा है। मामले की तफ्तीश कर रहे थानाप्रभारी विजेंद्र सिंह गिल ने बताया कि पीड़ित युवकों से पूछताछ की जा रही है। दोनों युवक फिलहाल निगरानी में हैं।इधर, युवकों ने पुलिस को जिस तरह से वारदात होना बताया है, वो गले से नहीं उतर रही है। संदेह के आधार पर दोनों युवकों से घंटों तक केसरबाग चौकी में पूछताछ की गई। आसपास मौजूद लोगों से वारदात की बारे में जानकारी जुटाई गई, लेकिन भरी दोपहरी हुई वारदात किसी ने भी नहीं देखी, हालांकि सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद हुई है। दोनों युवकों को फिलहाल पुलिस ने क्लीनचिट नहीं दी है। क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
इसलिए पुलिस के गले से नहीं उतर रही वारदात
एटीएम में कैश डालने की व्यवस्था में रोजाना बख्तरबंद वाहन में सशस्त्र सुरक्षाकर्मी के साथ ही कंपनी के कर्मचारी आते-जाते हैं। यह पहला मौका था जब मुंबई की सिक्योर वेल्यू लिमिटेड के कर्मचारी रावत नगर फाॅयसागर रोड निवासी गणेश गुजराती और रीजनल काॅलेज के निकट रहने वाले अरुण कुमावत बुधवार को एक्टिवा पर बैग में कैश लेकर वैशाली नगर आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम में कैश डालने के लिए निकले थे।
 
बजरंगगढ़ चौराहे पर बाइक सवार दो युवकों ने स्कूटर के आगे रखे बैग को छीनने की कोशिश की, छीना छपटी में बैग फट गया और आरोपी बैग का एक हिस्सा लेकर भाग गए। उसमें 64 लाख रुपए थे। लूट की वारदात की सूचना युवकों ने सबसे पहले चौराहे पर ड्यूटी कर रहे ट्रैफिक पुलिसकर्मी को दी। पुलिस कर्मी ने पुलिस कंट्रोल को सूचना दी। कुछ ही देर में कोतवाली और क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई।
 
इसके बाद शुरू हुआ थाना क्षेत्र का विवाद। दो थाना पुलिस एक दूसरे के पाले में गेंद को डालती नजर आई। आखिरकार सीओ राजेश मीना को मध्यस्थता करनी पड़ी। दोनों थाना प्रभारियों को साथ लेकर पड़ताल शुरू की गई। पुलिस की जांच युवकों के बताई वारदात पर नहीं बल्कि दोनों युवकों के इर्द गिर्द ही घूमने लगी। पुलिस ने बताए गए सारे मार्ग के सीसीटीवी फुटेज खंगाल डाले। मगर लूट से संबंधित कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। लिहाजा अब तक जो पीड़ित थे, वो ही पुलिस की नजर में प्राइम सस्पेक्टेड बन चुके थे। 

वारदात के मिले साक्ष्य, लुटेरों की तलाश

 
एसपी राजेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि प्रारंभिक तौर पर वारदात के शिकार युवकों के विरोधाभासी बयान से खुद दोनों प्राइम सस्पेक्ट नजर आ रहे थे, इस दिशा में पुलिस ने दोनों युवकों से पूछताछ भी की। बाद में एक सीसीटीवी कैमरे में इन युवकों से छीना-छपटी करते बाइक सवार दो युवक जिनमें से एक ने हेलमेट पहन रखा है, सामने आया। इसके बाद पुलिस वारदात को लूट का मानते हुए संदिग्ध लोगों की तलाश में जुट गई है।
 
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए लुटेरे, पीड़ित युवक भी निगरानी में | वारदात के बाद हरकत में आई पुलिस ने बैंकों आैर वारदात स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकाॅर्डिंग खंगाली। आईसीआईसीआई बैंक के बाहर की आेर कैमरा नहीं है, इस वजह से युवकों के बैंक से बाहर निकलते समय की रिकाॅर्डिंग नहीं हुई। इधर, बजरंग गढ़ पर माता मंदिर व आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकाॅर्डिंग में पुलिस को लुटेरों का सुराग हाथ लगा है। मामले की तफ्तीश कर रहे थानाप्रभारी विजेंद्र सिंह गिल ने बताया कि पीड़ित युवकों से पूछताछ की जा रही है। दोनों युवक फिलहाल निगरानी में हैं।
 

Related Articles

Back to top button