ज्ञान भंडार

एटीएम से पैसा निकालने उमड़ी भीड़, बैकों और डाकघर में भी लगी लाइन

row_in_atm_cg_11_11_2016रायपुर। देश में बड़े नोट बंद होने के बाद शुक्रवार से एटीएम वापस शुरू हुए हैं। छत्तीसगढ़ में कई जगह एटीएम शुरू हो गए हैं, लेकिन कुछ जगह अब भी बंद हैं। गुरुवार को बैंक खुलने के बाद लोगों को कुछ राहत मिली थी। इसके बाद एटीएम चालू होने से परेशानियां कुछ और दूर होंगी। सभी एटीएम के बाहर पैसा निकालने के लिए लंबी कतार लगी है। जहां एटीएम बंद है वे लोग बैंक जा रहे हैं। उधर बैंकों में पहले से ही 500 और 1000 के नोट बदलवानें वालों की भीड़ लगी है।

भिलाई में बैंको में पुराने नोट बदलने लिए सुबह से भीड़ लगी रही। तीन दर्शेन मंदिर के सामने कॉर्पोरेशन बैंक में नोट बदलने को लेकर विवाद भी हो गया। सुरक्षा व्यवस्था के‍ लिए छावनी थाने से अतिरिक्त पुलिस बुलाना पड़ी। दुर्ग के सारे एटीएम चालू हैं, लेकिन इनमें से आधे में ही नोट हैं। बिजली कंपनी के एटीपी में भी लोग 500 और 1000 के नोट लेकर बिल जमा कराने पहुंच रहे हैं।

बिलासपुर में कुछ एटीएम से पैसा नहीं निकलने पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जिससे लोग बैंकों में पैसा निकालने पहुंचे। सरकंडा क्षेत्र में एटीएम से पैसा नहीं निकला। बिलासपुर कलेक्टर अन्बलगन पी बैंकों में व्यवस्‍था का जायजा लेने पहुंचे। एसबीआई की कलेक्टोरेट ब्रांच में उन्होंने लोगों से चर्चा कर कहा कि हड़बड़ी करने की जरूरत नहीं है, पैसा आराम से निकालें। आप किसी दूसरे का पैसा अपने खाते में कतई जमा न करें। नगर निगम विकास भवन में बिजली बिल और पानी बिल पटाने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है।

जांजगीर में भी बैंकों, डाकघर और एटीएम में लोगों की भीड़ लगी रही। लोगों को पैसा निकालने के लिए बड़ी मशक्कत करना पड़ रही है।

आज 500 और 1000 के नोट चलाने का आखिरी दिन

500 और 1000 के नोट स्वीकार कर रहे पेट्रोल पंप और सरकारी कार्यालयों में इसे चलाने का आज आखिरी दिन है। आज के बाद नोट केवल बैंक में ही जमा किए जा सकेंगे।

इन बातों का रखें पूरा ध्यान

– कोई भी व्‍यक्ति अपने खाते से दिनभर में सिर्फ 2 हजार रुपए ही निकाल पाएगा।

– अब चाहे वो एक बार में निकालें या दस बार में आप दो हजार रुपए से ज्‍यादा रकम नहीं निकाल पाएंगे।

– दो हजार रुपए से ज्‍यादा रकम निकालने के लिए आपको बैंक जाकर स्लिप भरना होगी जहां से सर्वाधिक 10 हजार रुपए निकाल सकते हैं।

– अगर किसी एटीएम में नए नोट ना पहुंचे हों और एटीएम 500 और 1000 रुपए के ही पुराने नोट निकालता है तो घबराएं नहीं और इन नोटों को बैंक से बदलवा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button