एडकॉम ने रिंगिंग बेल्स को हैंडसेट 3,600 रुपये प्रति हैंडसेट के मूल्य पर बेचे!:फ्रीडम-251
दस्तक टाइम्स एजेंसी/नई दिल्ली: स्मार्टफोन फ्रीडम-251 को लेकर जारी विवाद में शुक्रवार को एक नया मोड़ आ गया। दिल्ली की कंपनी एडकॉम ने कहा कि उसने रिंगिंग बेल्स को मोबाइल हैंडसेट 3,600 रुपये प्रति इकाई के मूल्य पर बेचे और उसे पुन: बिक्री योजना के बारे में कुछ पता नहीं था।
एडकॉम से लिए नमूने मीडिया को दिए
हालांकि फ्रीडम-251 स्मार्टफोन पेश किए जाने की घोषणा करने वाली रिंगिंग बेल्स ने कहा कि एडकॉम ने हैंडसेट के कुछ नमूने दिए थे जो उसने मीडिया समेत कुछ विशेष अतिथियों को दिए। रिंगिंग बेल्स ने एक बयान में कहा, ‘हमारे फोन के एसेंबली के लिए अन्य सहयोगी हैं।’ सहयोगी के बारे में पूछे जाने पर कंपनी के एक प्रवक्ता ने नोएडा स्थित एमिननेंस टेक्नोलाजीज का नाम लिया। एडकॉम ने इसके साथ ही आगाह किया है कि यदि नोएडा की रिंगिंग बेल्स की गतिविधियों की वजह से उसका ब्रांड नाम खराब होता है, तो वह उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
पिछले महीने रिंगिंग बेल्स ने फ्रीडम 251 फोन पेश किया जिसे दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है। कंपनी ने 251 रुपये में स्मार्टफोन उपलब्ध कराने का दावा किया है। इसके लिए जो उपकरण दिखाया गया है वह एडकॉम के आईकॉन 4 जैसा है। यह बाजार में पहले से 3,999 रुपये में उपलब्ध है।
लाखों हैंडसेट का आर्डर नहीं दिया
एडवांटेज कंप्यूटर्स (एडकॉम) के संस्थापक और चेयरमैन संजीव भाटिया ने एक बयान में कहा, ‘यह सही है कि हमने रिंगिंग बेल्स को हैंडसेट बेचे हैं, जैसे कि हम अन्य लाखों ग्राहकों को बेचते हैं। लेकिन हमें यह नहीं पता था कि कंपनी इन फोनों की पुन: बिक्री करना चाहती है। हम अभी तक उनकी मूल्य नीति का अनुमान नहीं लगा पाए हैं। हमने उन्हें हैंडसेट 3,600 रुपये प्रति इकाई के मूल्य पर बेचा है।’ भाटिया ने यह भी कहा कि रिंगिंग बेल्स ने उससे 1,000 हैंडसेट खरीदे और भुगतान भी किया। उन्होंने यह भी कहा कि रिंगिंग बेल्स ने कहा था कि लाखों हैंडसेट के आर्डर हैं लेकिन उसने अब तक आर्डर नहीं दिए।
डिलीवरी पर नगद भुगतान की ही व्यवस्था
रिंगिंग बेल्स ने कहा कि ऐसा नहीं समझा जाना चाहिए कि वह रातों रात गायब हो जाएगी। कंपनी पहले ही भुगतान गेटवे को कुछ आनलाइन भुगतान वापस करने को कहा है जो पहली प्री-बुकिंग के जरिये आए थे। कंपनी के अनुसार भुगतान का तरीका अब केवल डिलीवरी पर नकद भुगतान होगा। ग्राहकों ने जो आर्डर दिए, वे रद्द नहीं हुए लेकिन भुगतान डिलीवरी पर लिया जाएगा। रिंगिंग बेल्स को फ्रीडम 251 की डिलीवरी अप्रैल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।