फीचर्ड

एडवांस फीचर्स के साथ HP के दो नए लैपटॉप लॉन्च; 4,999 रुपए में कराएं प्री-बुकिंग

एचपी इंडिया ने बुधवार को भारत में दो नए नोटबुक लॉन्च किए हैं. कंपनी ने सेवंथ-जेनरेशन इंटेल कोर प्रोसेसर के साथ HP Pavillion x360 और Spectre x360 लॉन्च किया है. इन नोटबुक्स को एचपी एक्टिव पेन स्टाइलस के साथ जोड़ा गया है. दोनों नोटबुक में आईपीएस फुल-एचडी टंचस्क्रीन डिस्प्ले और प्रिमियम डिजाइन लैंग्वेज फीचर दिया गया है.

ये भी पढ़ें: नहीं होगा 2018 में आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप जानिए क्यों ?

एडवांस फीचर्स के साथ HP के दो नए लैपटॉप लॉन्च; 4,999 रुपए में कराएं प्री-बुकिंगआइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में..

कीमत
HP Pavilion x360 की शुरुआती कीमत 40,290 रुपए रखी गई है. इसके 11.6 इंच मॉडल की कीमत 55,290 रुपए है. वहीं 13.5 इंच में HP Spectre x360 की शुरुआती कीमत 1,15,290 रुपए है.

Pavilion x360 की प्री-बुकिंग शुरु
आप आज से ही Pavilion x360 की 4,999 रुपए में प्री-बुकिंग करा सकते हैं. कंपनी का कहना है कि ये दोनों नोटबुक जुलाई के मध्य से एचपी के चुनिंदा स्टोरों और ऑनलाइन ई-कॉमर्स पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे.

ये भी पढ़ें: 21 जून, 2017, बुधवार ,जानें आज का राशिफल

डिजाइन
Pavilion x360 में मेटल फिनिशिंग दी गई है. इसे 11 इंच और 14 इंच में आईपीएस फुल एचडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया है. इसमें मल्टी टच डिस्प्ले दी गई है. इसका किबोर्ड बैकलिट-स्टाइल वाला है. कंपनी ने इसमें  Nvidia GeForce का ग्राफिक कार्ड दिया है. इसे 2GB वीडियो रैम के साथ जोड़ा गया है.

Related Articles

Back to top button