पर्यटन

एडवेंचर वेकेशन के साथ ही रिलैक्सिंग के लिए बेस्ट हैं ये डेजर्ट रिजॉर्ट्स

1_1449052508छुट्टियां आते ही दिमाग एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई जगह दौड़ने लगता है कि आखिर इन छुट्टियों को बिताया कहां जाए। वेकेशन की फुल टू मस्ती के साथ ही रिलैक्सेशन के लिए बेस्ट जगह की तलाश करते हैं। तो अगर इस बार भी वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो क्यों न ऐसे किसी एक्जॉटिक जगह का प्लान करें जहां एडवेंचर के साथ ही कुछ अलग हो। डेजर्ट रिजॉर्ट जाना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। जहां राइडिंग, सन साइट, स्कूवा डाइविंग जैसे एडवेंचरर्स स्पोर्ट्स हैं तो वहीं स्पा, स्वीमिंग जैसी सुविधाएं रिफ्रेश करने का काम करती हैं। आज डेजर्ट रिजॉर्ट के बारे में जानेंगे।
 
सेंचुरी ऑन कैमलबैक माउंटेन, पैराडाइज वैली, एरिजोना
एरिजोना के पैराडाइज वैली में पहाड़ों के बीच बने इस रिजॉर्ट में सारी ऐसी सुविधाएं मौजूद हैं जिसकी रिलैक्सेशन के लिए जरूरत होती है। इस डेजर्ट सेंचुरी में टूरिस्ट पूरी तरह से रिलैक्स करने आते हैं। अमेरिका में हुए ट्रैवलर रीडर्स चाइस अवॉर्ड में भी इसे नंबर वन का दर्जा मिला हुआ है। रिजॉर्ट चारों ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ है।3_1449052508 जहां निकलते सूरज को देखना वाकई एक अलग एक्सपीरिएंस होता है।
सेंचुरी रिजॉर्ट अपने गेस्ट को 14 अलग-अलग तरह के स्पा ट्रीटमेंट देता है। यहां स्पा की अलग-अलग वैराइटी टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है।
 
Other Desert resorts: अमनगिरी, ऊटाह
डेजर्ट आइलैंड बाइ अनंनतारा, आबू धाबी
ऑनगुमा द फोर्ट, नामिबिया
लॉन्जिट्यड 131, ऑस्ट्रेलिया आउटबैक
अमनजेना, मराकेच, मोरक्को
डेजर्ट नाइट कैंप, वाहिबा सैंड, ओमान
सॉरेल रिवर रान्च रिजॉर्ट एंड स्पा, मोआब, उटाह
5_1449052509

 

Related Articles

Back to top button