छुट्टियां आते ही दिमाग एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई जगह दौड़ने लगता है कि आखिर इन छुट्टियों को बिताया कहां जाए। वेकेशन की फुल टू मस्ती के साथ ही रिलैक्सेशन के लिए बेस्ट जगह की तलाश करते हैं। तो अगर इस बार भी वेकेशन प्लान कर रहे हैं तो क्यों न ऐसे किसी एक्जॉटिक जगह का प्लान करें जहां एडवेंचर के साथ ही कुछ अलग हो। डेजर्ट रिजॉर्ट जाना एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। जहां राइडिंग, सन साइट, स्कूवा डाइविंग जैसे एडवेंचरर्स स्पोर्ट्स हैं तो वहीं स्पा, स्वीमिंग जैसी सुविधाएं रिफ्रेश करने का काम करती हैं। आज डेजर्ट रिजॉर्ट के बारे में जानेंगे।
सेंचुरी ऑन कैमलबैक माउंटेन, पैराडाइज वैली, एरिजोना
एरिजोना के पैराडाइज वैली में पहाड़ों के बीच बने इस रिजॉर्ट में सारी ऐसी सुविधाएं मौजूद हैं जिसकी रिलैक्सेशन के लिए जरूरत होती है। इस डेजर्ट सेंचुरी में टूरिस्ट पूरी तरह से रिलैक्स करने आते हैं। अमेरिका में हुए ट्रैवलर रीडर्स चाइस अवॉर्ड में भी इसे नंबर वन का दर्जा मिला हुआ है। रिजॉर्ट चारों ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ है।
जहां निकलते सूरज को देखना वाकई एक अलग एक्सपीरिएंस होता है।
सेंचुरी रिजॉर्ट अपने गेस्ट को 14 अलग-अलग तरह के स्पा ट्रीटमेंट देता है। यहां स्पा की अलग-अलग वैराइटी टूरिस्टों को अपनी ओर अट्रैक्ट करती है।
Other Desert resorts: अमनगिरी, ऊटाह
डेजर्ट आइलैंड बाइ अनंनतारा, आबू धाबी
ऑनगुमा द फोर्ट, नामिबिया
लॉन्जिट्यड 131, ऑस्ट्रेलिया आउटबैक
अमनजेना, मराकेच, मोरक्को
डेजर्ट नाइट कैंप, वाहिबा सैंड, ओमान
सॉरेल रिवर रान्च रिजॉर्ट एंड स्पा, मोआब, उटाह

साउथ आबू धाबी से 155 मील
दूर ये रिजॉर्ट सर बानी यास आइलैंड में बना है। यूएई के इस प्राइवेट आइलैंड के फाउंडर के तौर पर शेख जायेद बिन सुल्तान अल नाह्यान को जाना जाता है। यहां की सुविधाएं किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं जहां राइडिंग से लेकर वाइल्ड लाइफ तक के मजे लिए जा सकते हैं। जिसमें तरह-तरह के जानवर जिराफ और चिता देखे जा सकते हैं। सबसे खास बात जो टूरिस्टों को यहां लाने को मजबूर करते हैं वो है क्याकिंग और स्कूवा डाइविंग जैसे स्पोर्ट्स। यहां के क्रिस्टल क्लियर पानी में स्पा कराना न केवल रिफ्रेश करता है बल्कि रिलैक्स भी करता है।
लाल अय्यर रॉक के बीच बना लॉन्जिट्यूड 131 रिजॉर्ट बहुत ही खूबसूरत है। पू
ल में स्पा और रिफ्रेशिंग के लिए कई सारी सुविधाएं गेस्ट को दी जाती हैं। फाइन डाइन और ऑस्ट्रेलियन वाइन का कॉम्बिनेशन यहां आने वाले गेस्ट को अट्रैक्ट करने के सबसे जबरदस्त फंडा है।
डॉटर ऑफ डेजर्ट के नाम से फेमस मोरक्को के इस रिजॉर्ट की बात ही अलग है। बर्फ से ढ़के ऊंचे एटलस माउंटेन और चारों ओर पॉम और ऑलिव ट्री से घिरा है ये रिजॉर्ट। एमेलकीज चैंपियनशिप गोल्फ कोर्स का आयोजन हर साल यहां किया जाता है। यहां के पूल का पानी ठंडा नहीं बल्कि गुनगुना होता है जिसमें स्वीमिंग का अपना ही एक मजा है। अलग-अलग तरह के मसाज, स्क्रब और स्पा रिफ्रेश करने के लिए बेहतरीन हैं।
को
लोरेडो नदी के किनारे पर बने इस रिजॉर्ट से आसपास। वेकेशन मस्ती के साथ ही रिलैक्स होने के लिए बहुत ही बेहतरीन ऑप्शन है। वाटर रॉफ्टिंग, जीप टूर, यहां के आर्चेज नेशनल पार्क में सनसेट फोटो टूर की भी व्यवस्था है। इसके साथ ही योगा क्लासेज, स्पा ट्रीटमेंट और स्वीमिंग जैसी सुविधाएं मिलती हैं। यहां इतनी शांति है कि रात के समय नदी के बहते पानी का शोर आसानी से सुना जा सकता है।
दूर ये रिजॉर्ट सर बानी यास आइलैंड में बना है। यूएई के इस प्राइवेट आइलैंड के फाउंडर के तौर पर शेख जायेद बिन सुल्तान अल नाह्यान को जाना जाता है। यहां की सुविधाएं किसी फाइव स्टार होटल से कम नहीं जहां राइडिंग से लेकर वाइल्ड लाइफ तक के मजे लिए जा सकते हैं। जिसमें तरह-तरह के जानवर जिराफ और चिता देखे जा सकते हैं। सबसे खास बात जो टूरिस्टों को यहां लाने को मजबूर करते हैं वो है क्याकिंग और स्कूवा डाइविंग जैसे स्पोर्ट्स। यहां के क्रिस्टल क्लियर पानी में स्पा कराना न केवल रिफ्रेश करता है बल्कि रिलैक्स भी करता है।