पर्यटन
एडवेंचर से भरे अंडरवाटर स्पोर्ट्स के लिए फेमस हैं ये 5 देश

इंटरनेशन
ल लेवल पर ऐसे कई खेल हैं, जो पानी के अंदर खेले जाते हैं। खास बात यह है कि इसे खेलने के लिए दूर देशों से लोग आते हैं और चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हैं। कई सालों से खेले जा रहे इस खेल में हिस्सा लेने का मकसद उसका एडवेंचर्स होना है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही पांच देशों से जुड़े अंडरवाटर स्पोर्ट्स के बारे में…।
ल लेवल पर ऐसे कई खेल हैं, जो पानी के अंदर खेले जाते हैं। खास बात यह है कि इसे खेलने के लिए दूर देशों से लोग आते हैं और चैंपियनशिप में हिस्सा लेते हैं। कई सालों से खेले जा रहे इस खेल में हिस्सा लेने का मकसद उसका एडवेंचर्स होना है। तो आइए जानते हैं ऐसे ही पांच देशों से जुड़े अंडरवाटर स्पोर्ट्स के बारे में…।एक्वाथ्लोन, मास्को
मास्को के इस फेवरेट खेल में दो कंटेस्टेंट मास्क और फिन्स पहनकर पानी में उतरते हैं और कुश्ती लड़ते हैं। इसलिए इसे अंडरवाटर रेसलिंग भी कहा जाता है। जीतने के लिए उन्हें सामने वाले प्लेयर के पंजे में बंधी एक रिबन खोलनी होती है। इसे 6.6 फीट गहरे और 20 फीट चौड़े स्वीमिंग पूल में खेला जाता है। इस खेल की शुरुआत 1982 में मास्को में हुई थी।
Other adventurous sports: फ्री डाइविंग, ग्रीस
फुटबॉल, कनाडा
हॉकी, ब्रिटेन
टारगेट शूटिंग, फ्रांस





