स्पोर्ट्स

एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया की जीत पक्‍की! ऑस्‍ट्रेलिया 100 सालों में नहीं कर सका है इतने बड़े लक्ष्‍य का पीछा

मेलबर्न : एडिलेड टेस्‍ट में अंतिम पारी का खेल जारी है। पहली पारी में 250 रन बनाने वाला भारत दूसरी पारी में चेतेश्‍वर पुजारा (71) और अजिंक्‍य रहाणे (70) के दम पर 307 रन बनाए. पहली पारी के आधार पर 15 रन की बढ़त हासिल करने वाली टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को 323 रन का लक्ष्‍य दिया है, जो कि एडिलेड में बहुत मुश्किल चुनौती है। ऑस्‍ट्रेलिया ने इस मैदान पर पिछले 100 साल में 200 से ज्‍यादा का स्‍कोर चेज करते हुए कभी जीत हासिल नहीं की है, उसने छह मैचों में हार झेली है, तो आठ मैच ड्रॉ रहे हैं। इस लिहाज से एडिलेड में विराट सेना की जीत पक्‍की लग रही है. जबकि क्रिकेट का खेल अपनी अनिश्चितता के लिए तो जाना ही जाता है। वैसे साल 2 हजार के बाद से यहां सबसे बड़े चेज की बात की जाए तो वो भारत के नाम है। 2003 में टीम इंडिया ने ऑस्‍ट्रेलिया को यहां चार विकेट से हराया था, जो कि इस मैदान पर भारत की पहली जीत थी। 230 रन का लक्ष्‍य लेकर उतरी भारतीय टीम ने राहुल द्रविड़ (पहली पारी में 233 रन और दूसरी पारी में नाबाद 72 रन) के दम पर 233/6 का स्‍कोर बनाकर जीत हासिल की थी। इस मैच में पहली पारी में 556 रन बनाने वाली ऑस्‍ट्रेलिया दूसरी पारी में 196 रन (अजीत अगरकर 6/41) पर ढेर हो गई थी, जबकि पहली पारी में 523 रन बनाकर ऑस्‍ट्रेलिया को जवाब देने वाली भारतीय ने 233 रन बनाकर जीत हासिल की थी।

अगर ऑस्‍ट्रेलिया की बात करें तो उसने यहां 2015 में 187 रन का लक्ष्‍य हासिल करके जीत हासिल की है। न्‍यूजीलैंड ने उसे यह लक्ष्‍य दिया था, लेकिन इसके लिए ऑस्‍ट्रेलिया को पूरा जोर लगाना पड़ा। आखिरकार उसे जीत मिली, लेकिन सात विकेट की कुर्बानी देकर जबकि ऑस्‍ट्रेलिया ने इस मैदान पर करीब 117 साल पहले अपना सबसे बड़ा स्‍कोर चेज किया है। जनवरी 1902 में उसने इंग्‍लैंड को 315/6 रन बनाकर हराया था। इस लिहाजा से देखा जाए तो एडिलेड में टीम इंडिया की जीत पक्‍की लग रही है।

Related Articles

Back to top button