अन्तर्राष्ट्रीय

एड्स की दवा की कीमत 50 गुना बढ़ाकर निशाने पर है कारोबारी

दस्तक टाइम्स/एजेंसी
fl_1442914593न्यूयॉर्क: एड्स रोगियों के लिए लाइफ सेविंग ड्रग माने जाने वाले डाराप्रिम नाम की दवा बनाने के राइट्स खरीदने के बाद इसकी कीमत 50 गुना से ज्यादा बढ़ाकर आलोचना का शिकार हो रहे कारोबारी ने सफाई दी है। मार्टिन शकरेली नाम के इस शख्स ने कहा है कि इस दवा से होने वाले मुनाफे का इस्तेमाल भविष्य में बेहतर दवा बनाने में किया जा सकेगा। शकरेली की स्टार्टअप कंपनी ट्यूरिंग फार्मास्यूटिकल्स ने बीते महीने डाराप्रिम के प्रोडक्शन राइट्स खरीदकर इसकी कीमत 13.50 डॉलर (करीब 850 रुपए) प्रति गोली से बढ़ाकर 750 डॉलर (47377) कर दिया है।शकरेली ने कहा कि दवा से प्रॉफिट कमाने की जरूरत है। इसके नए वर्जन डेवलप किए जाने की जरूरत है और ट्यूरिंग पहली ऐसी कंपनी है जो इस प्रोडक्ट पर सही मायने में फोकस कर रही है। उनके मुताबिक, ये रिसर्च बेहद महंगी है। शकरेली ने यह भी दावा किया, ”अगर आप इस दवा को अफोर्ड नहीं कर सकते तो हम इसे आपको फ्री में देंगे।” उनका कहना है कि दवा की कीमत अब भी काफी कम है>यह दवा सबसे पहले 40 के दशक में डेवलप की गई थी। दवा का जेनरिक नाम पाइरीमेथामीन है। इसे उस कंपनी ने बनाया, जिसे आज हम के नाम से जानते हैं। यह एक ब्रिटिश मल्टीनेशनल दवा कंपनी है।>यह दवा टॉक्सोप्लासमोसिस नाम के इंफेक्शन से निपटने में काम आती है। ये उन बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है, जिनकी मां इससे प्रभावित हों। इसके अलावा, इस इंफेक्शन से उन एडल्ट्स को खतरा है, जिनका इम्यून सिस्टम एड्स या एक खास किस्म के कैंसर के कारण कमजोर पड़ जाता है।>विभिन्न मेडिकल आर्गनाइजेशन, नेता से लेकर आम लोग शकरेली को बुरा-भला कह रहे हैं। कुछ लोगों ने उन्हें GARBAGE (कचरा) तक करार दिया है।सोशल मीडिया पर कुछ कन्ज्यूमर्स ने इस कंपनी के अन्य प्रोडक्ट्स का बॉयकॉट करने का एलान किया है। लोगों ने डिमांड की है कि इस तरह की हरकतों को रोकने के लिए नया कानून बने।>माउंट सिनाई हॉस्पिटल न्यूयॉर्क की डॉक्टर जूडी एबर्ग ने कहा कि डॉक्टरों को अब इस दवा के बजाए कम प्रभावशाली सस्ते विकल्प लिखने होंगे।>अमेरिकी प्रेसिडेंशियल कैंडिडेट हिलेरी क्लिंटन ने कहा कि दवा की कीमत बढ़ाया जाना गुस्सा बढ़ाने वाला है और वादा किया कि वे इस मामले को उठाएंगी। वे दवा की कीमतों से जुड़ा एक प्रस्ताव लाने वाली हैं। उनके इस एलान का असर शेयर बाजार पर भी पड़ा। नैसडेक के बायोटेक इंडेक्स में मंगलवार को 4.41 पर्सेंट की गिरावट हुई।

Related Articles

Back to top button