टॉप न्यूज़फीचर्डस्पोर्ट्स

एथलीट की मुश्किलें बढ़ा सकता है रूस का प्रशिक्षण

seema_578f64cae55ebएजेंसी/ चक्का फेंक की शीर्ष खिलाड़ी सीमा पूनिया के रियो ओलिंपिक के लिए रूस में बिना भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) की स्वीकृति के ट्रेनिंग करने से उसकी मुश्किलें बढ़ सकती है. सीमा की इस कार्यवाही से एएफआई नाराज है|

सीमा पूनिया इन दिनों रूस के प्रांत आदिगिया की राजधानी मेकोप में ट्रेनिंग कर रही हैं. यह देश फिलहाल काफी बड़े डोपिंग प्रकरण का केंद्र है. सोशल मीडिया साइट्स पर रूस के पूर्व ओलिंपिक चक्का फेंक खिलाड़ी और कोच विताली पिशचालनिकोव के साथ सीमा की तस्वीर देखी गई हैं|

गौरतलब है कि 32 वर्षीय सीमा एशियाई खेल 2014 की स्वर्ण पदक विजेता रही थी. सीमा ने बताया कि उन्होंने रूस में अपनी ट्रेनिंग को लेकर एएफआई और खेल मंत्रालय को सूचित कर दिया था. सीमा के अनुसार नाडा, साइ, एएफआई और इसके अध्यक्ष को ईमेल के जरिये सूचित किया था कि हम रूस में ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं और हमने घर के नंबर के साथ पूरा स्थानीय पता भी दिया था. साथ ही यह भी बताया था कि अगस्त के पहले हफ्ते तक रूस में रहने के बाद वहां से रियो के लिए रवाना हो जाएगी|

उधर, इस मामले में एएफआई के शीर्ष अधिकारियों का कहना है कि सीमा ने ईमेल भेजकर कहा था कि वह रूस में ट्रेनिंग की योजना बना रही हैं लेकिन उसे स्वीकृति नहीं दी गई थी. हम इस ईमेल का जवाब देते उससे पहले ही वह रूस में थी|

Related Articles

Back to top button