अन्तर्राष्ट्रीय
एनएलडी समर्थकों को चुनाव में जीत की उम्मीद
दस्तक टाइम्स/एजेंसी:
यंगून:दक्षिण-पूर्वी एशियाई देश म्यांमार में 25 साल के लंबे अंतराल के बाद हो रहे ऐतिहासिक चुनाव के लिए मतदान के बाद अब आंग सान सू की के समर्थकों में जीत की उम्मीद को लेकर खुशी की जबर्दस्त उन्माद छाया है।चुनाव परिणामों में अभी कम से कम 36 घंटे शेष रहने के बावजूद सू की के समर्थकों ने जीत तय मानकर पार्टी मुख्यालय के बाहर की सड़क को जाम कर दिया और लाल झंडे फहराए। म्यांमार में हुए चुनाव में तीन करोड़ लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इस चुनाव में एनएलडी को भारी बहुमत से जीतने की उम्मीद है। म्यांमार में मौजूदा सरकार द्वारा लागू संविधान के मुताबिक लोकतंत्र की अगुआ सू की हालांकि राष्ट्रपति नहीं बन सकती। इसके परिणामस्वरूप म्यांमार में अभी भी सरकार बनाने को लेकर अनिश्चितता बरकरार है।