टॉप न्यूज़दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय
एनजीटी का सवाल, क्यों न श्री श्री के खिलाफ चलाया जाए केस


श्री श्री ने प्रेस में बयान दिया था कि ग्रीन पैनल द्वारा उन पर लगाया गया जुर्माना राजनीति से प्रेरित है। श्री श्री को 25 मई तक इस नोटिस का जवाब देने को कहा गया है।
बता दें कि एनजीटी ने आर्ट ऑफ लिविंग के 35वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली में यमुना किनारे होने वाले विश्व संस्कृति महोत्सव के आयोजन पर पांच करोड़ का जुर्माना लगाया था।
एओएल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय विश्व संस्कृति महोत्सव के आयोजन के लिए यमुना के तट पर सात एकड़ में फैले आयोजन स्थल से यमुना को होने वाले नुकसान के मद्देनजर एनजीटी ने जुर्माना लगाया था।
हालांकि, एओएल ने सुनवाई के दौरान ये सफाई दी थी कि उसने आयोजन से पहले सभी विभागों से जरूरी अनुमति ले ली थी जिसमें दिल्ली पुलिस सहित अग्निशमन विभाग की अनुमति भी शामिल थी।