बिहारराज्य

एनडीआरएफ की टीम ने गंडक नदी में फंसे 15 लोगों की बचाई जान

पटना : बिहार में चंपारण जिले के बंजरिया प्रखंड में उफनाई गंडक नदी में नाव में सवार 15 लोगों को समय पर सहायता पहुंचाकर एनडीआरएफ की टीम ने जान बचाई। गंडक नदी के बीच में इनलोगों की नाव खराब हो गई थी। एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बंजरीया प्रखंड के अंचलाधिकारी द्वारा मंगलवार की रात सूचना दी गई कि गंडक नदी में एक नाव पर 15 लोग सवार होकर बंजरीया से जटवा और सिसमनिया गांव की ओर जा रहे थे कि अचानक नाव का इंजन बीच में ही खराब हो गया और सभी लोग नदी में फंस गए। सूचना मिलते ही एनडीआरएफ टीम निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में रेस्क्यू बोट एवं बचाव उपकरण के साथ रात के अंधेरे में 10 किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर घटनास्थल पर पहुंची।

उल्लेखनीय है कि राज्य में आपदा प्रबंधन विभाग की मांग पर वर्तमान में पटना के बिहटा स्थित एनडीआरएफ 9 वीं बटालियन की 12 टीमें बिहार राज्य के विभिनन बाढ प्रभावित जिलों में तैनात है तथा बचावकार्य में लगी हुई हैं। पूर्वी चंपारण जिले के अधिकांश क्षेत्र पानी में डूबे हुए हैं। बाढ की स्थिति को देखते हुए लोगों की सहायता के लिए एनडीआरएफ की 3 टीमें पूर्वी चंपारण जिले के विभिन्न क्षेत्रो में तैनात हैं।

कांगड़ा बादल फटने से तबाही, लापता पंजाबी सूफी सिंगर मनमीत सिंह समेत 6 लोगों की लाश बरामद

Related Articles

Back to top button