लखनऊ: लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि चुनाव में विपक्षी दल मुसलमानों को गुमराह करने में कामयाब रहे। मॉल एवेन्यू स्थित पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि देश की जनता एनडीए को सत्ता देकर पछताएगी। अगर उन्होंने अपने वादों को पूरा नहीं किया, तो हमारी पार्टी इन्हें चैन से नहीं बैठने देगी। उन्होंने कहा कि पिछले आम चुनाव की तुलना में बसपा के मतों में वृद्धि ही हुई है। मुसलमानों का वोट बंटने की वजह से ही भाजपा को ज्यादा फायदा हुआ। मोदी पर वार करते हुए कहा कि मोदी की हवा के बावजूद दलित वोटों पर कोई असर नहीं हुआ दलित मेरे साथ चट्टान की तरह खड़े रहे। माया ने कहा किअमित शाह ने चुनाव को सांप्रदायिक रंग दिया और घिनौने हथकंडे अपनाये। मुस्लिम वोट का बड़ा हिस्सा समाजवादी पार्टी को मिला। दलितों और मुसलमानों को मैं बराबर यह समझाती रही कि विपक्षी दलों के हथकंडों और साजिशों से सावधान रहें, लेकिन उन्होंने मेरी बात पर गौर नहीं किया। उन्होंने कहा कि दलित अभी भी हमारी पार्टी से जुड़े हुए हैं, लेकिन मुसलमानों को कुछ दिनों बाद अपने फैसले का पछतावा होगा। मायावती ने मोदी पर वार करते हुए कहा कि बीजेपी का पीएम पद का उम्मीदवार मूल रूप से पिछड़ी जाति का नहीं है। यह पार्टी मंडल कमिशन की रिपोर्ट को लागू करने के खिलाफ है, लेकिन मेरी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया। ब्राह्मण समाज के लोग भी बीजेपी के बहकावे में आ गए, जिसकी वजह से हमारी पार्टी को उम्मीद के बराबर सफलता नहीं मिली।