स्वास्थ्य

एनसीआर में युवा कम सेहतमंद

kam1नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में बीमा कंपनियों द्वारा पिछले तीन सालों से कराए गए शोध से यह खुलासा हुआ है कि छह से 18 और 19 से 25 साल की उम्र सीमा के लोगों के बीमा दावे में वृद्धि हुई है। सर्वेक्षण के मुताबिक 2०111-13 के 19.5 फीसदी की तुलना में 2०13-14 (अप्रैल-सितंबर) में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुखार और आम संक्रमण की बीमारा सबसे ज्यादा देखी गई है। नोएडा को छोड़कर फरीदाबाद और गुड़गांव में युवाओं के बीच स्वास्थ्य संबंधी बीमारी में तेजी आई है। निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने एनसीआर क्षेत्र के इसके खुद के बीमा दावे के आंकड़े पेश किए हैं। आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस के दावे के प्रमुख संजय दत्त ने कहा  ‘‘हम यह मानते हैं कि बीमा दावे के आंकड़े के अनुसार स्वास्थ्य संबंधी चलन की पहचान हमारे लिए अनिवार्य है। एनसीआर क्षेत्र में हमारे विश्लेषण में पता चला है कि युवाओं के बीच बीमारी में तेजी हुई है  जो कि आज की तेजी से बदलती और प्रतियोगी जिंदगी का दबाव झेल रहे हैं।’’ सर्वेक्षण में यह पाया गया कि दिल्ली  गुड़गांव और गाजियाबाद में पुरुषों का बीमा दावा ज्यादा किया गया है। दिल्ली में गुर्दा के काम न करने की रफ्तार में 4.9 फीसदी से 11.4 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है  जबकि मूत्रनली संबंधी समस्या बढ़ कर 5.8 फीसदी से 6.6 फीसदी हो गई है। हालांकि  मोतियाबिंद  हृदयाघात जैसी स्वास्थ्य परेशानियों में कमी आई है  जो 2०11-12 की तुलना में इसमें दो से चार फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

 

Related Articles

Back to top button