नई दिल्ली : राजधानी के पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक प्रेस में छापी जा रही, एनसीआईटी की 25 हजार से अधिक नकली किताबें जब्त की गई हैं । अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार को सूचना के आधार पर एनसीईआरटी की टीम के साथ पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में एक प्रेस में छापा मारा। उन्होंने बताया कि छापे के दौरान एनसीईआरटी की 25 हजार से अधिक नकली किताबें, एनसीईआरटी के वाटर मार्क वाले रील पेपर, सादे पेपर बड़ी संख्या में पाए गए। हिंदी, गणित, अंग्रेजी, रसायन विज्ञान और अर्थशास्त्र विषयों की ये किताबें बड़ी कक्षाओं की थीं और करीब एक साल से यहां छापी जा रही थीं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब 30 से 35 व्यक्ति नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग की किताबें छाप रहे थे।