उत्तर प्रदेश
एनसीसी कैडेटों ने लगायी मैराथन दौड़
शहीदों की याद में जलाये गये दीप, एनसीसी अधिकारियों ने भी लिया मैराथन दौड़ में हिस्सा
वाराणसी । उत्तर प्रदेश एनसीसी निदेशालय के निर्देशानुसार गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को उदय प्रताप कालेज के खेल मैदान पर 100 वी बटालियन एनसीसी द्वारा मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड में एनसीसी कैडेटों के साथ एनसीसी अधिकारियों एवं पीआई स्टाफ ने भी हिस्सा लिया। दौड प्रारम्भ होने के पूर्व कैडेटो को सम्बोधित करते हुए बटालियन समादेश अधिकारी ले. कर्नल नन्दा बल्लभ ने कहा – ‘‘ राष्ट्र की सुरक्षा, मजबूती के साथ हो सके, इसके लिए आवश्यक है देश का युवा स्वस्थ रहें क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। यह दौड अपने इसी उद्देश्य को पूर्ण करती है।’’ आपने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ को प्रारम्भ किया।
सायंकालिन सत्र् में एनसीसी कैडेटो की ग्रीन प्लाटून एवं छात्रावास छॅ के छात्रों द्वारा खेल मैदान के पवेलियन पर शहीदों की स्मृति में दीप जलाये गये। दीप प्रज्जवलन के उपरांत दो मिनट का मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गयी। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डा. अरविन्द कुमार सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर डा. विजय बहादुर सिंह, प्रधानाचार्या
श्रीमती संगीता कुमार, श्रीमती आभा सिंह, सुश्री ज्ञान प्रभा सिंह, कैप्टन ओपी सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, सूबेदार मेजर जयंत सिंह, सूबेदार सुरेन्द्र सिंह, जय सिंह, सारनाथ सिंह, भानु प्रताप सिंह, दिग्विजय नाथ सिंह, उमाकान्त सिंह, व्योमेश चित्रवंश, सूर्यभान सिंह, विद्याधर, ओम प्रकाश तथा पीआई स्टाफ मौजूद था।
श्रीमती संगीता कुमार, श्रीमती आभा सिंह, सुश्री ज्ञान प्रभा सिंह, कैप्टन ओपी सिंह, प्रवीण श्रीवास्तव, सूबेदार मेजर जयंत सिंह, सूबेदार सुरेन्द्र सिंह, जय सिंह, सारनाथ सिंह, भानु प्रताप सिंह, दिग्विजय नाथ सिंह, उमाकान्त सिंह, व्योमेश चित्रवंश, सूर्यभान सिंह, विद्याधर, ओम प्रकाश तथा पीआई स्टाफ मौजूद था।