एपल ने चुराया भारतीय का पेटेंट, लगा 1478 करोड़ का जुर्माना
दस्तक टाइम्स/एजेंसी : न्यूयॉर्क। अमरीका की एक अदालत ने दिग्गज टेलीकम्युनिकेशन कंपनी एपल को पेटेंट कानून तोड़ने का दोषी पाया है और उस पर 23.40 करोड़ डॉलर का भारी भरकम जुर्माना लगाया है। एपल पर विस्कॉन्सिन-मैडिसन विश्वविद्यालय के विस्कॉन्सिन एल्युमिनी रिसर्च फाउंडेशन (डब्ल्यूएआरएफ) ने बिना अनुमति के उसकी माइक्रोचिप प्रौद्योगिकी को अपने आईफोन और आईपैड में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।
इस मामले में डब्ल्यूएआरएफ ने एपल से जुर्माने के तौर पर 40 करोड़ डॉलर का दावा किया था। एपल ने कहा है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी। वहीं डब्ल्यूएआरएफ ने इस फैसले की तारीफ की और कहाकि यह फैसला शानदार खबर है। फैसला सुनाने से पहले जजों ने साढ़े तीन घंटे तक चर्चा की थी। मामले में ट्रायल की शुरूआत पांच अक्टूबर को हुई थी। डब्ल्यूएआरएफ ने जनवरी 2014 में एपल पर केस किया था और आरोप लगाया था कि एपल ने उसके 1998 के “प्रेडिक्टर सर्किट” पेटेंट की चोरी की। इस सर्किट को गुरिंदर सोही और उनके तीन छात्रों ने बनाया था।