व्यापार
एप्पल के एप्प स्टोर पर मालवेयर की मार
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
बीजिंग: प्रमुख कंप्यूटर कंपनी एप्पल ने कहा कि उसने एप्प स्टोर से वे एप्प हटा दिए हैं जो कि एक मालवेयर की चपेट में आ गए थे। कंपनी ने यह कदम उन रपटों के बाद उठाया है जिनके अनुसार चीन के कुछ बेहद लोकप्रिय एप्प मालवेयर यानी नुकसानदेय साफटवेयर की चपेट में आए हैं। चीन के सार्वजनिक मीडिया के अनुसार वीचैट व दीदी कुआइदी जैसे सबसे लोकप्रिय एप्प सहित 300 से अधिक एप्प इसकी चपेट में आए हैं। एप्पल ने एएफपी को बताया कि उसने प्रभावित एप्प को आनलाइन स्टोर से हटा दिया है। वहीं वाल स्ट्रीट जर्नल ने साइबर सुरक्षा फर्म पालो आल्टो नेटवक्र्स के हवाले से कहा है कि एप्पल आईफोन व आईपैड के तीन दर्जन से अधिक एप्प इससे प्रभावित हुए हैं।