अन्तर्राष्ट्रीय

एप्पल के सीईओ टिम कुक बोले – नोटबंदी एक ‘बडा कदम’

एप्पल के सीईओ टीम कुक ने कहा है कि उनकी कंपनी भारत को लेकर कई पहलुओं पर चर्चा कर रही है।

न्यूयॉर्क। एप्पल सीईओ टिम कुक ने भारत में नोटबंदी को दीर्घकालिक एक बडा कदम बताया है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी कंपनी भारत में निवेश करने का इरादा रखती है।

कुक ने 2017 की पहली तिमाही की आय संबंधी आंक़़डे जारी करते हुए कहा कि आईफोन बनाने वाली कंपनी ने देश के बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के चलते पिछली तिमाही में अर्थव्यवस्था पर भारी दबाव के बावजूद हमने अब तक का सर्वाधिक राजस्व अर्जित किया।

चर्चा के दौरान उन्होंने बोला कि ‘हमने भारत में इनवेस्ट करने का मन बना लिया है और यकीन मानिए ये बहुत अच्छी जगह है।’ उन्होंने कहा कि, ‘नोटबंदी ने पिछले कुछ समय में आर्थिक दवाब पैदा किया था। इसके बावजूद हमारी अच्छी आमदनी हुई, जिससे हम बेहद खुश हैं।

Related Articles

Back to top button