व्यापार
एप्पल भारत में बेचना चाहता है अपने सेकेंडहैंड फोन
मशहूर मोबाइल कंपनी एप्पल भारत में अपने सेकेंडहैंड हैंडसेट्स बेचने की पेशकश की है। एप्पल की तरफ से पर्यावरण एवं वन मंत्रालय को एप्लीकेशन भेजी गई है।जिसमें एप्पल ने कहा है कि वह अपने इस्तेमाल किए हुए हैंडसेट्स भारत में बेचना चाहता है। टेलीकॉम मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राज्य सभा में इसकी जानकारी दी।
प्रसाद ने कहा कि एप्पल की ओर से मंत्रालय को एप्लीकेशन मिली है जिसमें इन हैंडसेट्स को बेचने की इजाजत मांगी गई है। प्रसाद के मुताबिक सरकार ने अभी इस पर कोई फैसला नहीं किया है।