फीचर्डस्पोर्ट्स

एफआईएच के निदेशक ने हॉकी विश्व कप की तैयारियों का लिया जायजा, खुशी जताई

ओडिशा : ओडिशा में आयोजित होने वाले पुरुष हॉकी विश्व कप की तैयारियों का अंतररार्ष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) ने जायजा लिया। इस टूनार्मेंट का आयोजन नवम्बर में कलिंगा स्टेडियम में होगा। इस दौरान एफआईएच के निदेशक गेब्रिएले वान ज्वीतन ने खेल सचिव विशाल देव और विभिन्न विभागों के सदस्यों से मुलाकात कर विश्व कप की तैयारियों के लिए किए जा रहे काम पर चर्चा की। हॉकी इंडिया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलीना नोरमान ने कहा कि उनकी तरफ से नियमित रूप से भुवनेश्वर का दौरा किया जा रहा है और वह तय समय के साथ तैयारी का काम देखकर काफी खुश हैं। इसमें ओडिशा पुरुष हॉकी विश्व कप के संगठन के लिए पांचवीं कार्यकारी समिति की बैठक का भी आयोजन हुआ, जिसकी अध्यक्षता मुख्य सचिव आदित्य प्रसाद पाधी ने की। एफआईएच के निदेशक ने कहा, मैं यहां कलिंगा स्टेडियम में हो रहे काम के विकास से काफी खुश हूं। इसके साथ आश्वस्त भी हूं कि आयोजन स्थल का काम तय समय में पूरा हो जाएगा। कलिंगा स्टेडियम में सीटों की संख्या बढ़ाई जा रही है, जो बढ़कर 15,000 हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button